उत्तरी दिल्ली नगर निगम में स्थायी समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश नें हिंदूराव अस्पताल में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए तैयारियों के संबंध में अधिकारियों व डॉक्टरों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान अस्पताल प्रशासन के अधिकारी, डॉक्टर व निगम अधिकारी उपस्थित थे।
अध्यक्ष जय प्रकाश ने बताया कि हिंदूराव अस्पताल में स्थिति नियंत्रण में है और कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए अस्पताल प्रशासन के अधिकारी, डॉक्टर व नर्स तत्परता से कार्य कर रहे है। उन्होंने बताया कि डॉक्टर के लिए अस्पताल में पीपीई किट की कोई कमी नहीं है और जो भी सुरक्षा इंतजाम होने चाहिए वे सभी अस्पताल में उपलब्ध हैं। उन्होंने डॉक्टरों को आश्वासन दिया कि वे निडर हो कर मरीजो का उपचार करें, निगम प्रशासन उन्हें हर संभव सहयोग देगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक स्वास्थ्य आपदा से निपटने के लिए हम सब को अडिग हो कर खडे रहना होगा तभी हम इस से लड़ सकेंगे।