- राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रपति से मुलाकात करने और समूह फोटो करवाने का अवसर प्राप्त हुआ
- युवाओं ने राष्ट्रपति से अपने सवाल पूछे और मार्गदर्शन लिया
- युवाओं ने विकासपुरी मे स्थित 5 बटालियन सीआरपीएफ कैम्प का भ्रमण किया
नई दिल्ली, 7 अक्टूबर 2023 : पश्चिम दिल्ली स्थित आनन्द धाम आश्रम में नेहरू युवा केंद्र उत्तरी दिल्ली ( भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय) द्वारा आदिवासी युवाओं के विकास और सशक्तिकरण के साथ राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए आदिवासी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के गृह मंत्रालय के माध्यम से किया जा रहा है। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि हर्षवर्धन उपायुक्त द्वारका, राजीव लाल संयुक्त सचिव, आईसीएआर, जिमी चिराम उपायुक्त बाहरी दिल्ली, क्षेत्रीय निर्देशक रुचित्र नारायण त्यागी, सुधीर कपूर, शिक्षा प्रशिक्षक, डॉ अतुल कुमार पाण्डेय सेवानिवृत उपनिदेशक नेयूकेसं, डॉ अजीम अंसारी, नोडल अधिकारी पूनम शर्मा उपनिदेशक, एम एल तिवारी प्रबंधक आनन्द धाम आश्रम, संजय शर्मा, निरंकारी मिशन आदि उपस्थित रहें सभी ने युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का आह्वान किया आदिवासी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम में दो राज्य जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के जिलों सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर कांकेर और राजनांदगांव और मध्य प्रदेश राज्य के बालाघाट जिले से 200 युवा और एनवाईकेएस, सीआरपीएफ, बीएसएफ और आईटीबीपी के 20 एस्कॉर्ट अधिकारी भाग ले रहे हैं।
इस कार्यक्रम में युवाओं के लिए शैक्षिक सत्र आयोजित किये गए जिसमें विभिन्न विषयों जैसे कि कौशल विकास एवं प्रबंधकीय कौशल, आत्म विश्वास निर्माण एवं कैरियर मार्गदर्शन उद्यमिता एवं व्यवसाय, सोशल मीडिया एवं साइबर सुरक्षा, स्वास्थ्य, स्वतंत्रता संग्राम एवं स्वतंत्रता सेनानियों के ऊपर संवाद स्वास्थ्य के ऊपर चर्चा भाषण एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता, वित्तीय साक्षरता एवं धोखाधड़ी, बैंकिंग से जुड़ी योजनाओं एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं पर शैक्षणिक सत्र के माध्यम से उन्हें जानकारी दी गई। साथ ही इन युवाओं को राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रपति से मुलाकात करने और समूह फोटो करवाने का अवसर प्राप्त हुआ।
राष्ट्रपति ने युवाओं से उनके अनुभव भी जानें और अपने सम्बोधन में अपना मार्गदर्शन और आशीर्वाद देते हुए कहा कि मुझे खुशी हैं कि आप सभी दिल्ली में आए और काफी जगह का भ्रमण किया वो आपको अपने जीवन को बेहतर बनाने में मदद करेगा जो आपको राष्ट्र की मुख्य धारा से जुड़ने में सहायक होगा युवाओं ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति के साथ एक टेबल पर बैठ कर चाय पीने का और उनसे सीधे बातचीत करने का मौक़ा मिला। युवाओं ने उनसे अपने सवाल पूछे और मार्गदर्शन लिया।
वहीं, सभी युवाओं से संवाद किया अगले दिन युवाओं ने विकासपुरी मे स्थित 5 बटालियन सीआरपीएफ कैम्प का भ्रमण किया गया जिसमें युवाओं को सेना के कार्यों की जानकारी के साथ भर्ती प्रक्रिया की जानकारी उपलब्ध कराई गई तथा उसके उपरांत दिल्ली भ्रमण का कार्य क्रम किया गया जिसमें राजघाट, स्वच्छता केन्द्र, गांधी स्मृति 30 जनवरी मार्ग, इंडिया गेट, युद्ध स्मारक, पुलिस स्मारक इत्यादि एक्सपोज़र के लिए रिसर्च प्रौद्योगिकी अनुसंधान और औद्योगिक आधुनिकीकरण आदि का दौरा करवाया गया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिन प्रमुख अधिकारियों एवं राष्ट्रीय युवा सेवा कर्मियों का सहयोग रहा उनके नाम हैं आर के सोनी सहायक निर्देशक, एसके बब्बर, नीरू थदानी, उदयवीर जिला युवा अधिकारी, हरि प्रकाश लेखा एवं कार्यक्रम सहायक, मोहित कुमार राज्य प्रशिक्षक, पंकज गांगुली पंकज, नीरज शर्मा, स्मजि नेता, सूरज, कुमारी नरगिस, पारुल राष्ट्रीय स्वयंसेवकों ंका भरपूर सहयोग रहा।