नई दिल्ली, 11 फरवरी 2023 : एक गैर लाभकारी संस्था आप का प्रयास द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कश्मीरी गेट स्थित महाराजा अग्रसेन पार्क में दिनांक कल, 12 फरवरी 2023 को किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद हर्षवर्धन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेगें। कमल किशोर गोयल ने बताया कि इस अवसर पर नेत्रहीन, शारीरिक व मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों उपयोग में आने वाली वस्तुएं प्रदान कर सहायता प्रदान की जाएगी, जिसमें स्वेटर, कंबल, दाल-चावल-मसाले, कॉपियां, नेत्रहीन छात्रों के लिए बैंत, व्हीलचेयर, कान के सुनने की मशीन आदि शामिल है।
कमल किशोर गोयल ने बताया कि संस्था का उद्देश्य एक बेहतर और सर्व समावेशी समाज का निर्माण करना है, जिसमें सभी लोगों को समान अवसर हासिल हो सके। सक्षम सहयोग व नेक इरादे से संचालित पहल का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने बताया कि मैं सभी का आभारी हूं, जिसने इसे संभव बनाया। अधिक लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करेंगे।