– आतिशी को दिल्लीवासियों को गुमराह करना बंद करना चाहिए
– पिछले 9 वर्षों में 78 हजार करोड़ रुपये गबन हुए
नई दिल्ली, 11 मार्च 2024
दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सोमवार को दिल्ली सरकार को घेरते हुए कहा है कि दिल्ली में विफल सीवरेज व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली जल बोर्ड मंत्री आतिशी और डीजेबी सीईओ जिम्मेदार हैं। दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सोमवार को दिल्ली सरकार को घेरते हुए उक्त आरोप लगाए। उन्होंने कहा है कि केजरीवाल सरकार के मुश्किल से 9 महीने बचे हैं और उस पर भ्रष्टाचार और विकास में विफलता के आरोप बड़े पैमाने पर लग रहे हैं, ऐसा लगता है कि केजरीवाल सरकार और उसके मंत्री हारी हुई लड़ाई लड़ रहे हैं और अपनी राजनीतिक हार मानने के साथ ही मानसिक संतुलन भी खो चुके हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री आतिशी को सीवर रखरखाव और जल आपूर्ति दोनों में दिल्ली जल बोर्ड की विफलता पर जिम्मेदारी से बचना और दिल्लीवासियों को गुमराह करना बंद करना चाहिए।
सचदेवा ने कहा है कि आतिशी स्वयं दिल्ली जल बोर्ड की मंत्री हैं और अपनी सरकार द्वारा नियुक्त सीईओ के माध्यम से उस पर मजबूत नियंत्रण रखती हैं और यह अजीब है कि मंत्री आतिशी दिल्ली के मुख्य सचिव को जल बोर्ड की विफलता का पत्र लिख रही हैं। दिल्ली की जनता भली भांति जानती है कि मंत्री आतिशी और उनके पूर्ववर्ती मंत्री दिल्ली जल बोर्ड की कार्यप्रणाली की विफलता और इसे भ्रष्टाचार का केंद्र बनाने के लिए जिम्मेदार हैं। सचदेवा ने कहा कि हम आतिशी से जानना चाहते है कि उन्होंने ही जनता के 7200 करोड़ रुपये दिल्ली जल बोर्ड में और डाले हैं जो पहले ही घोटालों में डूबा हुआ है। केजरीवाल शासन के पिछले 9 वर्षों में 78 हजार करोड़ रुपये गबन हुए है, खातों का कोई ऑडिट नहीं हुआ है और जब डीजेबी के प्रदर्शन को सुनिश्चित करने की बात आती है तो मंत्री आतिशी मुख्य सचिव सहित अधिकारियों पर दोष मढ़ने की कोशिश कर रही है।