– भाजपा ने महात्मा गांधी की समाधि पर भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाने एवं संघर्ष करते रहने का लिया संकल्प
– सीएम केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदेश भाजपा ने दिया धरना
– धरने में भाजपा नेता रहे शामिल
नई दिल्ली, 23 मार्च 2024
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को चिलचिलाती धूप में राजघाट के समक्ष धरना देकर अरविंद केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष का संकल्प लिया। इस दौरान शराब घोटाले के मुख्य अभियुक्त केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की गई। प्रदेश अध्यक्ष सचदेवा ने कहा कि 22 जुलाई को उपराज्यपाल ने सीबीआई की जांच की सिफारिश कर दी थी जिसके बाद पहले मनीष सिसोदिया फरवरी में और संजय सिंह अक्टूबर में जेल गए हैं और फिर 2 नवंबर से लगातार समन ईडी भेज रही है लेकिन सीएम केजरीवाल उसकी अवहेलना कर रहे थे और जब कोर्ट गए और कोर्ट ने भी पूरी तरह से नकार दिया और जांच में शामिल होने की बात कही। अरविंद केजरीवाल जो हर बात में कहते हैं कि घोटाला नहीं हुआ फिर किस बात के लिए 100 करोड़ रुपए लिए गए। सांसद डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि केजरीवाल को यह भी समझना होगा कि जो जनता आपको सत्ता पर बैठाना जानती है वह जनता आपको गद्दी से उतारना जानती है। वहीं, सांसद तिवारी ने कहा कि केजरीवाल पर एक किताब लिखी जानी चाहिए जिसका नाम – सफर : स्वराज से शराब तक – होना चाहिए।
प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह द्वारा संचालित धरने पर बैठने से पहले वीरेन्द्र सचदेवा के नेतृत्व में पार्टी नेताओं सांसद डॉ. हर्षवर्धन, चांदनी चौक से लोकसभा प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष योगिता सिंह, विधायक अजय महावर, मोहन सिंह बिष्ट, अभय वर्मा एवं अनिल बाजपेई, मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर, कार्यालय मंत्री बृजेश राय, मोर्चा अध्यक्ष रिचा पांडे, सुनील यादव, मोहन लाल गिहारा, विनोद सहरावत, नीरज तिवारी, अनीस अब्बासी एवं सागर त्यागी, मीडिया रिलेशन प्रमुख विक्रम मित्तल, सह कार्यालय मंत्री अमित गुप्ता ने एक प्रतिनिधिमंडल के रूप में जाकर महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की, गांधी का प्रिय भजन रघुपति राघव गाने के बाद भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज़ उठाने एवं संघर्ष करते रहने का संकल्प लिया। धरने में सांसद मनोज तिवारी, विधायक विजेन्द्र गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष आदेश गुप्ता, निगम दल के उपनेता जय भगवान यादव, प्रदेश पदाधिकारी कपिल मिश्रा, विनय रावत, विजेन्द्र धामा, सुनिल कक्कड़, कुलदीप सिंह, राम सिया शरण, सत्य नारायण गौतम, पूनम चौहान, रमेश शौखंदा, कमांडो सुरेन्द्र, शिखा राय, अजय सहरावत, करनैल सिंह, राजकुमार भाटिया, अनिल शर्मा, अशोक गोयल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
प्रदेश अध्यक्ष सचदेवा ने कहा कि जिस तरह सुनीता केजरीवाल रोज ब्यानबाज़ी कर पार्टी की कमान सम्भाल रही हैं उसके बाद अब आम आदमी पार्टी भी परिवारवादी पार्टियों की सूची में शामिल हो गई है। सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल एवं आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को परिवारवादी पार्टी बनने की बधाई दी। अब यह पार्टी कांग्रेस 2, लालू यादव 2, पवार 2, अखिलेश 2 बन गये हैं। जिस तरह सुनीता केजरीवाल रोज पत्रकार वार्ता कर पार्टी की कमान सम्भाल रही हैं अब आम आदमी पार्टी पर परिवारवादी पार्टियों की सूची में शामिल हो गई है। प्रेस में बयानबाजी करके दिल्लीवासियों की एक झूठी सहानुभूति बटोरने की कोशिश की गई है, दरअसल यह साबित करता है कि केजरीवाल ने राजनीति जमीर खो दिया है।