- एससी, एसटी, लघु एवं सीमान्त किसानों को निशुल्क बाजरे का बीज वितरण किया
- पूसा संस्थान ने कार्यक्रम को सुचारु रुप संचालन के लिए प्रीतम सिंह को नियुक्त किया
- प्रीतम सिंह ने सरपंच से मिलकर किसानों को नई तकनीकों एवं बीजों के बारे मे बताया
नई दिल्ली : आईसीएआर के रा.पा.जैव. प्रौद्योगिकी संस्थान पूसा ने एससी, एसटी, लघु एवं सीमान्त किसानों को निशुल्क बाजरे का बीज वितरण किया। संस्थान के प्रथान वैज्ञानिक डाक्टर संजय सिंह ने बताया कि बीज के साथ साथ पर्यावरण का भी ध्यान रखते हुए किसानों को फलदार पौधों का भी इसी सीजन में निर्धारित उपलब्धता के अनुसार वितरण किया जायेगा।
संस्थान की ओर से इस कार्यक्रम को सुचारु रुप संचालन के लिए प्रीतम सिंह को नियुक्त किया। इन्होंने वहां के सरपंच से मिलकर किसानों को नई तकनीकों एवं बीजों के बारे मे बताया तथा ग्राम पंचायत जानियाना पंचायत समिति बालोतरा में बाजरा बीज वितरण कार्यक्रम सरपंच साहिबा बाबू देवी की अध्यक्षता में वितरण किया गया। इसमें उपसरपंच सुखी देवी, समाजसेवी घमंडाराम जी, धतरवाल भोपा राम जी, देवासी देवाराम जी, चैधरी मुकनाराम जी, देवासी और ग्रामवासी उपस्थित थे।