– कांग्रेस को भ्रष्ट स्थापित करने के बाद अब उसी से कर बैठे गठबंधन
– “संसद में भी केजरीवाल तो दिल्ली होगी और खुशहालa“ कैंपेन है हास्यास्पद
– कोविडकाल में दिल्ली वालों को उनके भाग्य पर छोड़ दिया
नई दिल्ली, 8 मार्च 2024
यह आश्चर्यजनक है कि आम आदमी पार्टी (आप) के पास दिल्ली में पूर्ण सत्ता है फिर भी वह दिल्ली की सातों सीटों पर चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है और सपने संसद में बैठने के देख रही है।दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल को घेरते हुए उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि निस्संदेह दिल्ली के लोगों ने दो बार आम आदमी पार्टी को पूर्ण ही नहीं सम्पूर्ण बहुमत दिया है पर यह उस बहुमत देने वाली जनता का अपमान है कि जिस कांग्रेस को उन्हें भ्रष्ट स्थापित किया था आज उसी कांग्रेस से गठबंधन करे बैठे हैं। सचदेवा ने कहा है कि केजरीवाल द्वारा घोषित पंचलाइन “संसद में भी केजरीवाल तो दिल्ली होगी और खुशहाल“ कैंपेन हास्यास्पद है।
सचदेवा ने कहा है कि केजरीवाल सरकार के लिए आज सही पंचलाइन है कि केजरीवाल के नौ साल लूट, भ्रष्टाचार, दिल्ली बेहाल। उन्होंने कहा कि जो पार्टी सब सीटों पर चुनाव नहीं लड़ सकती वह संसद में पहुंच कर दिल्ली को खुशहाल करने का सपना देख अब दिल्ली वालों को नहीं खुद को गुमराह कर रही है। दिल्ली वालों ने एक नहीं दो दो बार सत्ता दी पर उसका उपयोग मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली वालों को खुशहाल करने के लिए नहीं अपनी खुद की खुशहाली बढ़ाने के लिए किया।
सचदेवा ने कहा कि सोच कर भी आश्चर्य होता है कि जिस केजरीवाल कोविडकाल में दिल्ली वालों को उनके भाग्य पर छोड़ दिया, पाठशाला, कॉलेज, अस्पताल देने की जगह मधुशाला खोलीं, शराब फ्री बांटने वाली योजना लाई वह आज दिल्ली को खुशहाल बनाने का सपना दिखा रहे हैं। गत एक दशक में आम आदमी पार्टी ने लोगों को गुमराह कर राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पा लिया पर अब दिल्ली, पंजाब, गोवा, गुजरात की जनता केजरीवाल को इस तरह नकारेगी की आप का राष्ट्रीय पार्टी दर्जा भी छिन जायेगा।
– भाजपा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के बाद से आप बौखलाहट की स्थिति में
दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में हार का डर मंडराने से आम आदमी पार्टी हताशा और निराशा के दौर से गुजर रही है। जाहिर तौर पर भाजपा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के बाद से पूरी आम आदमी पार्टी बौखलाहट में है, भाजपा उम्मीदवारों ने पहले ही अपने मतदाताओं के साथ सीधा संबंध विकसित कर लिया है। निराश आप नेता भाजपा उम्मीदवारों पर व्यक्तिगत हमला करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें ध्यान देना चाहिए कि आप के घोषित 4 उम्मीदवारों की सार्वजनिक प्रतिष्ठा बहुत अच्छी नहीं है, खासकर सोमनाथ भारती की, जिन पर अपनी पत्नी सहित महिलाओं को प्रताड़ित करने के कई आरोप हैं। इसी तरह आप उम्मीदवार सही राम और कुलदीप कुमार की अपने मतदाताओं के बीच दबंग की छवि है। महाबल मिश्रा की भी पश्चिमी दिल्ली में खराब प्रतिष्ठा है और उन पर और उनके विधायक बेटे पर कई आरोप लगते रहे हैं।