- यह दर्शाता है कि केजरीवाल सरकार प्रदूषण के मुद्दों के प्रति कितनी असंवेदनशील है : सचदेवा
- प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, 22.9 करोड़ रूपए की बर्बादी के लिए कौन जिम्मेदार
नई दिल्ली, 20 अक्टूबर 2023 : दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने अचानक यह स्वीकार किया कि हनुमान टॉवर पर स्मॉग टॉवर बंद कर दिया गया है, उनका यह कहना यह दर्शाता है कि केजरीवाल सरकार प्रदूषण के मुद्दों के प्रति कितनी असंवेदनशील है। दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रदूषण मामले पर केजरीवाल सरकार को घेरते हुए उक्त बातें कही। सचदेवा ने कहा है कि 2021 में इस स्मॉग टॉवर का उद्घाटन करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि इसके साथ ही दिल्ली अपना स्मॉग टॉवर रखने वाला पहला शहर बन जाएगा और इससे दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। आज यह जानकर आश्चर्य हुआ कि 22.9 करोड़ रुपए का स्मॉग टावर सिर्फ इसके आसपास के बमुश्किल 50 मीटर की हवा को साफ करने के लिए था, जबकि सीएम केजरीवाल ने दावा किया था कि यह दिल्ली के प्रदूषण को साफ करने में मदद करेगा। सचदेवा ने कहा कि हम जल्द ही उपराज्यपाल से अनुरोध करेंगे कि वह जांच के आदेश दें कि 22.9 करोड़ रुपए की इस बर्बादी के लिए कौन जिम्मेदार है।
सचदेवा ने कहा है कि स्मॉग टावर बंद होने की बात स्वीकार करते हुए पर्यावरण मंत्री ने कहा कि हम इसकी रिपोर्ट का अध्ययन करेंगे, जबकि टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के हमारे सूत्र बताते हैं कि स्मॉग टावर लगभग पिछले 10 महीने से बंद था और यह कभी भी तकनीकी रूप से व्यवहार्य परियोजना नहीं थी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सचदेवा ने कहा है कि पर्यावरण मंत्री गोपाल राय बताएं कि टाटा ने क्या रिपोर्ट सौंपी है। सचदेवा ने कहा है कि यह स्पष्ट है कि 22.9 करोड़रुपए के इस स्मॉग टॉवर की उपयोगिता पर कोई शोध किए बिना इस पर पैसे खर्च किए गए थे और इसका उद्देश्य केजरीवाल सरकार की छवि निखारना था जो अब विफल हो गया है।