- हाई प्रोफाइल केस की महत्त्वपूर्ण तिथि पर जारी करती है प्रेस वक्तव्य
- इस केस में बड़ी गिरफ्तारी हो सकती है पर किसी व्यक्ति का नाम नहीं लिया है
नई दिल्ली, 19 मार्च 2024
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कानून का फंदा कसते दिखा तो आम आदमी पार्टी नेता इतना बौखला गये हैं कि यह भी भूल गये हैं कि जांच एजेंसी हर हाई प्रोफाइल केस की महत्त्वपूर्ण तिथि पर प्रेस वक्तव्य जारी करती है। दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंगलवार को आप नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा है कि जांच एजेंसियां ईडी एवं सीबीआई लगातार शराब घोटाले के साथ ही जलबोर्ड आदि मामलों की जांच कर रही हैं और पहले भी मामले की कानूनी प्रगति पर बोलती रही हैं। सोमवार को जब शराब घोटाले की जांच में बड़ी प्रगति हुई तो जांच एजेंसी ने के. कविता के बयान के आधार प्रेस वक्तव्य जारी कर स्पष्ट किया कि अब इस केस में बड़ी गिरफ्तारी हो सकती है पर किसी व्यक्ति का नाम नहीं लिया है।
प्रदेश अध्यक्ष सचदेवा ने कहा कि किसी का नाम लिए बिना ही पूरी आम आदमी पार्टी जिस तरह मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी का शोर मचा रही है, उससे स्पष्ट है कि केजरीवाल भ्रष्ट हैं और उनका जेल जाना निश्चित है। सचदेवा ने कहा है कि जिस तरह सोमवार से पूरी आम आदमी एक अनाम वक्तव्य के आधार पर केजरीवाल की गिरफ्तारी का वातावरण बना रही है उससे एक पुरानी कहावत “चोर की डाढ़ी में तिनका“ चरितार्थ हो रही है।