नई दिल्ली
बी.वी.एम. वर्ल्ड स्कूल में आयोजित ’आकांक्षाएँं’ नृत्य समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि जय किशन शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। उन्हें अच्छी शिक्षा देकर देश का अच्छा नागरिक बनना हमारा लक्ष्य है। आज दिल्ली-देहात के बच्चे भी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। प्रधानाचार्या अंजली शर्मा तथा व्यस्थापक अजय शर्मा ने विद्यार्थियों के कला प्रर्दशन के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना तथा सरस्वती वंदना से की गई। विभिन्न नृत्यों के साथ कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण से किया। नन्हें बच्चों ने दर्शकों का मन मोह लिया। नन्हें कदमों ने साधे पैरों में सुर, लय और ताल के अदभुत् समन्वय के साथ विभिन्न प्रकार के नृत्यों की बानगी बिखेरकर अपनी प्रतिभा से उल्लास, रोमांच, सरसता, लयकारी और थिरकन से दर्शकों का मन मोह लिया। नन्हे -नन्हे बालक बालिकाओं ने अपने नृत्यों की जुगलबंदी से दर्शकों को देर तक बांधे रखा।