- बस में चढ़ते समय सवारी की जेब से निकाल रहा था मोबाइल
- साथी मार्शलों ने किया सहयोग
- जेब कतरे को पकड़ दिल्ली पुलिस को सौंपा
नई दिल्ली : लाॅकडाउन में ढील मिलने के बाद अब डीटीसी बसों में जेबकतरे भी सक्रिय हो गये हैं। लेकिन भीड़ अधिक नहीं होने के चलते पकड़ में भी आसानी से आ रहे हैं। हाल ही में पीरागढ़ी इलाके से एक ऐसा ही मामला सामना आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीरागढ़ी डिपो में तैनात राजनाथ सिंह पहले दिल्ली होम गार्ड के रूप में सेवाए दे चुके है और इन दिनों डीटीसी में बतौर मार्शल है।
शनिवार सुबह करीब पौने दस बजे ड्यूटी के दौरान पीरागढ़ी चैक पर अपने दो साथी मार्शल सत्येंद्र कुमार व प्रदीप कुमार के सहयोग से एक जेब तराश को बस स्टैंड पर बस में चढ़ते समय सवारी की जेब से मोबाइल निकालते हुए रंगे हाथ पकड़ा और मोबाइल बरामद कर लिया व जेब तराश को पुलिस के हवाले कर दिया। मार्शल राजनाथ ने बताया कि पिछले करीब 20 वर्षों के दौरान दिल्ली होम गार्ड, सिविल डिफेंस में सच्चाई और ईमानदारी से नौकरी करते हुए असिस्टेंट हवलदार से लेकर कंपनी कमांडर तक का रैंक प्राप्त किया और होमगार्ड मुख्यालय व दिल्ली पुलिस से 32 सर्टिफिकेट (प्रशंसा प्रमाण पत्र) प्राप्त हुए। इसके अलावा लखनऊ, गुडगांव और बेंगलुरु राज्य में होमगार्ड ऑल इंडिया प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ।