- परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने रूट 434 की बसों को भाटी कलां गांव तक चलाने के दिए निर्देश
- सोमवार से बस रूट 434 भाटी कलां गांव से शुरू होगी और जसोला विहार पर समाप्त होगी
- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने पिछले 8 वर्षों में यह सुनिश्चित किया है कि बसों की
- कनेक्टिविटी न केवल प्रमुख स्थानों पर बल्कि दिल्ली के ग्रामीण हिस्सों सहित शहर के हर कोने तक हो
- इस बस रूट के पुनः शुरू होने से भाटी कलां एवं आसपास के गाँव के निवासी अपने घर के नजदीक ही दिल्ली सरकार की बस सेवा का लाभ उठा सकेंगे
नई दिल्ली, 2 सितंबर 2023
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने पिछले 8 वर्षों में यह सुनिश्चित किया है कि बसों की कनेक्टिविटी न केवल प्रमुख स्थानों पर बल्कि दिल्ली के ग्रामीण हिस्सों सहित शहर के हर कोने तक हो। इस बस रूट के पुनः शुरू होने से भाटी कलां एवं आसपास के गांव के निवासी अपने घर के नजदीक ही दिल्ली सरकार की बस सेवा का लाभ उठा सकेंगे। छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के भाटी कलां गांव के ग्रामीणों द्वारा व्यक्त की गई परिवहन आवश्यकताओं पर त्वरित कार्यवाही करते हुए परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बस मार्ग संख्या 434 को भाटी कलां गांव तक चलाने का निर्देश दिया है। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सार्वजनिक परिवहन शहर की जीवन रेखा है। जब तक सार्वजनिक परिवहन शहर के हर कोने तक नहीं फैलेगा, क्षेत्र के विकास में बाधा बनी रहेगी।
- – ग्रामीणों की चिंताओं और सुझावों को धैर्यपूर्वक सुना
- उल्लेखनीय है कि परिवहन संबंधी मामलों पर ग्रामीणों के साथ संवाद करने के उद्देश्य से परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत
- क्षेत्रीय विधायक करतार सिंह तंवर और स्थानीय पार्षद के साथ भाटी कलां गांव के दौरे पर थे। परिवहन मंत्री कैलाश
- गहलोत ने भाटी कलां और आसपास के क्षेत्रों के ग्रामीणों की चिंताओं और सुझावों को धैर्यपूर्वक सुना। उन्होंने उन्हें
- आश्वासन दिया कि उनके मुद्दों का तुरंत समाधान किया जाएगा। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के मार्गदर्शन में हम दिल्लीवासियों को विश्वस्तरीय आधुनिकतम परिवहन सुविधा प्रदान करने के लिए कटिबद्ध हैं। जून 2023 में बसों की आवृत्ति में संशोधन के कारण इस इलाके में बस सेवा बाधित हो गयी थी। बस मार्ग 434 की पुनः शुरुआत से भाटी कलां और आसपास के क्षेत्रों जैसे भाटी खुर्द और डेरा मंडी के निवासियों को आने-जाने में आसानी होगी।
- -बस संख्या 434 का यह है रूट
भाटी कलां, डेरा ग्राम चौराहा, डेरा गांव, फ़तेहपुर बेरी, सतबरी, छतरपुर एक्सटेंशन/नंदा अस्पताल, अंधेरिया बाग, लाडो सराय चौराहा, सैदुल-अ-जाब/ साकेत मेट्रो स्टेशन, डीआईपीएसएआर कॉलेज ऑफ फार्मेसी, हमदर्द नगर / संगम विहार, तुगलकाबाद गांव, ई.एस.आई. अस्पताल, सीआरपीएफ कैंप/क्राउन प्लाजा और जसोला विहार।