पोषण माह का हुआ समापन, प्रमाणपत्रों से किया सम्मानित
– पोषण माह “सुपोषित भारत“ थीम के तहत सितंबर माह में मनाया गया।
नई दिल्ली
दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में 7वां राष्ट्रीय पोषण माह “सुपोषित भारत“ थीम के तहत सितंबर माह में मनाया गया। इसमें एक सुपोषित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर व्यवहार परिवर्तन पर जोर दिया गया है। इसमें लाभार्थियों को कुपोषण से बचाव और मोटा अनाज सेवन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस पोषण माह का समापन प्रहलादपुर के हब सेंटर में हुआ। समापन के अवसर पर जिला अधिकारी इन्द्रप्रीत पाठक ने आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सीडीपीओ हेमलता, सुनीता सांगवान, सीमा मलिक, सुभाष देशवाल, डी राम, सुनीता वत्स, अमित पांडे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।
बता दें कि सरकार के एक आदेश के अनुसार इस वर्ष के पोषण माह में आयोजन के दौरान एनीमिया, बच्चों की विकास निगरानी, पूरक आहार, पोषण भी पढ़ाई भी, बेहतर शासन के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग, पर्यावरण संरक्षण, पोषण को प्रभावित करने वाले क्षेत्र, जन जागरूकता गतिविधियों पर प्रमुखता से ध्यान दिया गया है। वहीं, सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार 31 अगस्त 2024 को सुबह 10 बजे से 11ः30 बजे तक “एक पेड़ माँ के नाम“ थीम के तहत 7वें राष्ट्रीय पोषण माह की शुरुआत हो चुकी है और 30 सितंबर को राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रीय गान के गायन के साथ 7वें राष्ट्रीय पोषण माह का समापन किया गया।