- मुख्यमंत्री केजरीवाल को जगाने के लिए
नई दिल्ली : दिल्ली में गुरूवार को 1024 कोरोना के मामले दर्ज किए गए और शुक्रवार को सर्वाधिक 1106 मामले सामने आए हैं। कुल मिला कर दिल्ली में अब तक कोरोनावायरस संक्रमण के 17,386 मामले सामने आ चुके हैं। केजरीवाल सरकार के झूठे दावे और लापरवाहियों के कारण दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।
दिल्ली भाजपा प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ट्विटर, प्रेस वार्ता और विज्ञापन पर सरकार चला रहे हैं। दिल्ली में तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बावजूद दिल्ली के मुख्यमंत्री अभी तक निद्रा में है। मुख्यमंत्री केजरीवाल को जगाने के लिए कल शनिवार को दिल्ली भाजपा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी 70 विधानसभाओं में प्रदर्शन करेगी। इस प्रदर्शन में प्रदेश पदाधिकारी, भाजपा विधायक, विधायक प्रत्याशी, जिला व मंडल के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। प्रदर्शन के उपरांत जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।