Sunday, December 22, 2024
Homeअंतराष्ट्रीयआंकड़ेबाजी में उलझना नहीं चाहते, सबकी जान बचाना हमारी प्राथमिकता : मनीष...

आंकड़ेबाजी में उलझना नहीं चाहते, सबकी जान बचाना हमारी प्राथमिकता : मनीष सिसोदिया

  • स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि तीन प्रकार के कोरोना मामले हैं -एसिम्प्टोमेटिक, मॉडरेट और सीवियर।
  • उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की प्रेस कांफ्रेंस
  • निजी अस्पतालों में 20 प्रतिशत कोरोना बेड जरूरी, मिक्स सिस्टम में दिक्कत हो तो पूरा अस्पताल कोरोना डेडिकेटेड
  • 20 प्रतिशत बेड आरक्षित होने पर अन्य रोगों के इलाज से वंचित नहीं होंगे कोरोना मरीज
  • हम किसी डेटा में न उलझें, किसी राज्य से प्रतियोगिता नहीं, सबकी जान बचाना प्राथमिकता

नई दिल्ली : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के निजी अस्पतालों में 20 फीसदी बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि हम आंकड़ेबाजी में उलझना नहीं चाहते, सबकी जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। इसका मकसद यह है कि अन्य रोगों के मरीजों को अगर कोरोना हो, तो कोई अस्पताल उनके इलाज से इंकार न करे। सिसोदिया ने कहा कि जिन अस्पतालों को 20 फीसदी बेड कोरोना रिजर्व करने में कोई लॉजिस्टिक दिक्कत होगी, उन्हें कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल घोषित कर दिया जाएगा। इसके लिए अस्पतालों को कल तक का समय दिया गया है।

मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरूवार को संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। सिसोदिया ने कहा कि हमें किसी डेटा में नहीं उलझना है। हमारी किसी राज्य से प्रतियोगिता नहीं है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का साफ कहना है कि सबकी जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। कोरोना के मामले बढ़ रहे है। इसलिए कोरोना डेडिकेटेड अस्पतालों की संख्या बढ़ाई जा रही है। पांच सरकारी तथा तीन प्राइवेट अस्पतालों को कोरोना आरक्षित अस्पताल बनाया गया है। साथ ही, 61 प्रमुख निजी अस्पतालों को 20 फीसदी बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित करने का निर्देश दिया गया है। ऐसे अस्पताल अब अन्य रोगों वाले कोरोना मरीजों के इलाज से इंकार नहीं कर सकते।

सिसोदिया ने कहा कि बहुत से अस्पतालों ने इसे मान लिया है। कुछ अस्पतालों ने मिक्स सिस्टम में असमर्थता जताई है। ऐसे अस्पतालों को कल तक का समय दिया गया है। जिन अस्पतालों को मिक्स सिस्टम में दिक्कत होगी, तो उन्हें कोरोना आरक्षित अस्पताल घोषित कर दिया जाएगा। सिसोदिया के अनुसार मूलचंद, गंगाराम और सरोज हाॅस्पीटल को कोराना डेडिकेटेड अस्पताल बनाया गया है। मनीष सिसोदिया ने बताया कि इस पाॅलिसी का मकसद यह है कि अन्य रोगियों में कोरोना के लक्षण होनेे पर भी उन्हें इलाज मिलता रहे। साथ ही, कोरोना के मरीजों के लिए बेड में दिक्कत न आए। एसिम्प्टोमेटिक मरीजों को भयभीत होकर अस्पताल में भर्ती होना जरूरी नहीं। मेडिकल टीम की देखरेख में घर पर ही उनका इलाज संभव है। क्रिटिकल मरीजों को ही अस्पतालों में भर्ती होने की जरूरत है।

  • स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि तीन प्रकार के कोरोना मामले हैं एसिम्प्टोमेटिक, मॉडरेट और सीवियर

एसिम्प्टोमेटिक मरीजों में कोई लक्षण नहीं दिखता। माइल्ड सिम्पटम वालों में बुखार और खांसी जैसे लक्षण होते हैं। एसिम्प्टोमेटिक मरीजों का होम आइसोलेशन में इलाज संभव है। कई हजार लोग अभी घर पर इलाज ले कर ठीक हो रहे हैं। जिन लोगों में मॉडरेट सिम्पटम या सीवियर सिम्पटम होते हैं उन्हें अस्पताल में भर्ती करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिनकी सांस लेने की गति एक मिनट में 15 से ज्यादा हो अथवा ऑक्सीजन लेवल 94 प्रतिशत से कम हो, जिनकी सांस लेने की गति प्रति मिनट 30 से ज्यादा तथा ऑक्सीजन लेवल 90 प्रतिशत से कम हो, ऐसे लोगों को तत्काल अस्पताल में भर्ती करना जरूरी होता है। जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि किसी भी इंसान को इलाज में कोई दिक्कत न आए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments