- दी गई सरकारी आर्थिक योजना और स्वस्थ रहने की जानकारी
- इस योजना के तहत 5000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी
- कैल्शियम, संतुलित आहार, डॉक्टरी जांच व पूर्ण आराम के बारे में विस्तार से बताया गया
- वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए –https://www.youtube.com/watch?v=iEg5nCWa-MI&feature=youtu.be
नई दिल्ली : दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित बुढ़पुर परियोजना के बुढ़पुर गांव में सुपरवाइजर, वर्कर व हेल्पर्स ने मिलकर गर्भवती महिलाओं को जागरूक करने के लिए उद्देश्य से बुधवार को गोद भराई का कार्यक्रम का आयोजन किया। बुधवार को कार्यक्रम में क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को गोद भराई के लिए आमंत्रित किया गया था ताकि उनको प्रसव से पहले और प्रसव के बाद देखभाल की जानकारी मिल सके। इस कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं फोलिक एसिड, कैल्शियम, संतुलित आहार, डॉक्टरी जांच व पूर्ण आराम के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्हें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना ( पीएमएमवीवाई ) के बारे में बताया गया कि उन्हें कैसे इस योजना के तहत 5000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
कार्यक्रम में गोद भराई के पारंपरिक चीजों के साथ पीएमएमवीवाई क्वीन क्रॉउन ( ताज ) व पीएमएमवीवाई पिगी बैंक दिया गया। जिसका प्रतीकात्मक अर्थ यह था कि इस अवस्था में गर्भवती महिला से एक रानी की तरह बरताव करें ताकि उसका प्रसव समय व प्रसव बिना किसी समस्या के अच्छे से हो सके। पीएमएमवीवाई पिगी बैंक का अर्थ कि आज अभी से ये महिलाएं बचत करनी शुरू कर दें ताकि भविष्य में प्रसव के समय व बाद में बचत जरूरत के समय काम आ सके। कार्यक्रम पारंपरिक गीतों व पूजा के साथ संपन्न हुआ और मौजूद अधिकारियों, आंगनबाड़ी कर्मियों ने सभी महिलाओं ने उज्जवल भविष्य की कामना की।