- दक्षिणी जोन की अध्यक्ष हैं तुलसी जोशी
- आर के पुरम क्षेत्र में जरूरतमंदों को वितरित की खाद्य सामग्री किट
नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आने वाले दक्षिणी जोन में वार्ड समिति की अध्यक्ष तुलसी जोशी ने गुरूवार को आर. के. पुरम क्षेत्र में जरूरतमंदों को एक हजार खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए। इस अवसर पर दक्षिणी जोन के सहायक आयुक्त हरीश कश्यप और निगम के अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे। अध्यक्ष तुलसी जोशी ने विशेषकर आर.के.पुरम स्थित कुष्ठरोग आश्रम में रह रहे परिवारों की सहायता के लिए उन्हें खाद्य सामग्री, फल, सब्जियाँ व दूध आदि के अतिरिक्त मास्क, हैंड सेनेटाइजर भी वितरित किए गए।
इस अवसर पर तुलसी जोशी ने कहा कि हमारा यह प्रयास है कि लाॅकडाउन के दौरान सभी जरूरतमंद और गरीब परिवारों को हर प्रकार की सहायता प्रदान की जा सकें। क्षेत्र में और भी ऐसे खाद्य सामग्री वितरण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से कहा कि किसी भी तरह की जरूरत पड़ने पर वे मेरे कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे लाॅकडाउन का पालन करें और अपने घरों में ही रहें और बाहर निकलते समय सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करें व आवश्यक रूप से मास्क लगाएँ।