Friday, December 6, 2024
Homeताजा खबरेंदिल्ली में वर्षा जल को सहेजने के लिए युद्धस्तर पर काम कर...

दिल्ली में वर्षा जल को सहेजने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही केजरीवाल सरकार : सिसोदिया

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विभिन्न एजेंसी के उच्चाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक – रेन वाटर हार्वेस्टिंग पिट्स जैसे अनूठे उपाय भूजल स्तर को बढ़ाने से साथ-साथ दिल्ली को पानी के लिए आत्मनिर्भर बनाने में भी मददगार साबित होंगे- पूरी दिल्ली में बारिश के पानी को इकठ्ठा करने के लिए बनाए जा रहे है 1500+ नए रेन वाटर हार्वेस्टिंग पिट्स, लाखों लीटर वर्षा जल को संग्रहित करने में मिलेगी मदद

22 जून, नई दिल्ली : दिल्ली में बरसात के पानी को सहेजकर रखने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है| इस साल की बारिश में पूरी दिल्ली में बारिश के पानी को इकठ्ठा करने के लिए 1500 से अधिक नए अधिक रेन वाटर हार्वेस्टिंग पिट्स बनाए जा रहे है जो 15 जुलाई से पहले बनकर तैयार हो जाएंगे| इस बाबत उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को पीडब्ल्यूडी, दिल्ली जल बोर्ड, दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए), सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग, दिल्ली नगर निगम, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद् (एनडीएमसी), DUSIB के उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की व नए बनाए जा रहे रेन वाटर हार्वेस्टिंग पिट्स से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया|

इस मौके पर सिसोदिया ने कहा कि वर्षा जल एक महत्वपूर्ण प्राकृतिक संसाधन है और दिल्ली जैसे शहर के लिए इसे सहेजकर रखना बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि हम पानी के लिए अपने पड़ोसी राज्यों पर निर्भर है। हम ग्राउंड वाटर को रिचार्ज कर भूजल स्तर बढ़ाना चाहते हैं, ताकि बाद में उसका इस्तेमाल किया जा सके और पानी के मामले में दिल्ली आत्मनिर्भर बन सके। इसलिए पूरी दिल्ली में विभिन्न नोडल एजेंसीज साथ मिलकर 1548 नए रेन वाटर हार्वेस्टिंग पिट्स बना रही है, जिसके बाद इनकी संख्या बढ़कर 2475 हो जाएँगी| उन्होंने कहा कि बरसात के पानी को व्यर्थ बहने देने से रोककर इन पिट्स को भरने का काम किया जाएगा जिसकी मदद से हम ग्राउंड वाटर रिचार्ज कर पाएंगे और बरसात में व्यर्थ बहने वाले लाखों लीटर पानी को स्टोर कर पाएंगे| उन्होंने सभी नोडल एजेंसीज को रेन वाटर हार्वेस्टिंग पिट्स बनाने के काम को तेजी से पूरा करने की बात कही ताकि मानसून के दौरान इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सकें|

उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार दिल्ली को पानी के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के लिए तेजी से काम कर रही है| इस बाबत पिछले दिनों उपमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डेनमार्क के राजदूत श्री फ्रेडी स्वैन से मुलाकात की थी और डेनमार्क के वर्षा जल संरक्षण मॉडल को समझा था| इस दौरान श्री फ्रेडी स्वैन ने बताया था कि कैसे वर्षा जल को संरक्षित कर डेनमार्क ने स्वयं को पानी के लिए आत्मनिर्भर बनाया है| सरकार डेनमार्क के उन मॉडलो को दिल्ली में भी अपनाने का विचार कर रही है|

  • कैसे काम करता है रेन वाटर हार्वेस्टिंग पिट

रेन वाटर हार्वेस्टिंग पिट्स की कार्यप्रणाली बहुत सामान्य होती है जिसमें जमीन पर सोखता गड्ढे बनाए जाते है| बरसात के दौरान बारिश के पानी को इन गड्ढों के माध्यम से एकत्र किया जाता है और यह पानी जमीन के अंदर जाता है जिससे भूजल का स्तर बढ़ता है| जिस तेजी से भूजल स्तर कम होता जा रहा है, उसे देखते हुए वर्तमान में जल संरक्षण के ऐसे उपाय बेहद महत्वपूर्ण हो चुके है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments