Thursday, September 5, 2024
Homeताजा खबरेंमेयर को गैरकानूनी तरीके से 1500 करोड़ रुपए के अधिकार दिए जा...

मेयर को गैरकानूनी तरीके से 1500 करोड़ रुपए के अधिकार दिए जा रहे हैं : राजा इकबाल सिंह

– निगम के सभी अधिकार मेयर को देने के लिए लाए गए कट मोशन का भारतीय जनता पार्टी एवं उनके सभी पार्षद कड़ा विरोध करते हैं – आप पार्टी द्वारा सभी समितियों के अधिकार हड़पने की योजना, आप पार्टी की कर्मचारियों के वेतन फंड पर भी नजर – गार्बेज मैनेजमेंट फंड की मद में 500 करोड़ की व्यवस्था कर यह राशि आप पार्टी के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाएगी – निगम के अन्य विभागों एवं विभिन्न बजट मदो की वित्तीय शक्तियां गार्बेज मैनेजमेंट के नाम पर आम आदमी पार्टी अपने अधीन कर बड़ा घोटाला करने की फिराक में-  दिल्ली नगर निगम को आम आदमी पार्टी असंवैधानिक तरीके से चलाने की कोशिश कर रही है

दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह ने आम आदमी पार्टी द्वारा असंवैधानिक तरीके से अन्य विभागों एवं बजट मद से वित्तीय शक्तियां लेकर गार्बेज मैनेजमेंट एवं मेयर को देने का कड़ा विरोध किया। सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि आप पार्टी की नजर कर्मचारियों के वेतन फंड एवं सभी समितियों के अधिकार छीनने पर है। उन्होंने कहा कि गार्बेज मैनेजमेंट फंड के नाम पर आप पार्टी इस राशि को हड़पने की योजना बना रही है। सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी का भ्रष्टाचार संबंधी ट्रैक रिकॉर्ड दिल्ली की जनता के सामने है। सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि हम डर है कि दिल्ली के विकास पर आप रूपी ग्रहण न लग जाए।

सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि आप पार्टी गैरकानूनी तरीके से ग्रामीण वार्डों के बजट में से 1.5 करोड़ रुपए, ग्रामीण सड़कों के बजट से 21 करोड़ रुपए,अनधिकृत कॉलोनियों के बजट से 2 करोड़ रुपए,(शिक्षा,उद्यान,इंजीनियरिंग,स्वास्थ्य, डेम्स,ग्रामीण) कमिटियों के बजट से 2.5 करोड़ रुपए,उद्यान एवं लैंडस्केपिंग बजट से 15 करोड़ रुपए,वार्डों में आरडब्ल्यूए के सहयोग से किए जाने वाले बजट से 2 करोड़ रुपए,शहरी इलाकों में विकास कार्यों के बजट से 26 करोड़ रुपए,सड़कों के रखरखाव के बजट से 6 करोड़ रुपए,नए इंजीनियरिंग कार्यों के बजट से 22.5 करोड़ रुपए,अनधिकृत नियमित कॉलोनियों के बजट 46 करोड़ रूपए,शहरीकृत गांवों के बजट से 17.5 करोड़ रूपए, शहरी सड़कों के बजट से 9 करोड़,ग्रुप बी कर्मचारियों के सैलरी बजट से 226 करोड़ रुपए, पार्कों के एफल्यूंट ट्रीटमेंट प्लांट के बजट से 3 करोड़ रुपए, स्थायी समिति अध्यक्ष की डिस्क्रेशनरी शक्तियों के बजट से 9.75 करोड़ रुपए, नियमित होने वाली अनाधिकृत कॉलोनियों के नागरिक सुविधाओं के बजट से 1 करोड़ रुपए,पार्कों एवं उद्यानों के रखरखाव एवं मरम्मत के बजट से 13 करोड़ रुपए,वार्ड कमिटी के अध्यक्ष के बजट से 6 करोड़ रुपए,ग्रुप बी कर्मचारियों के वेतन बजट से 60 हजार रुपए,ग्रुप बी कर्मचारियों के वेतन से 1.2 लाख रुपए,ग्रुप बी कर्मचारियों के वेतन बजट से 3 लाख रुपए, रिसेटलमेंट कॉलोनियों के बजट से 10 करोड़ रुपए काट कर मेयर को शक्तियां दी जा रही हैं। निगम के कंप्यूटराइजेशन बजट से 10 करोड़ रुपए एवं 15 करोड़ रुपए काट कर सदन की ग्रांट इन ऐड की मद में  दिए जा रहे हैं।

सरदार राजा इकबाल इकबाल सिंह ने कहा कि इसी प्रकार विभिन्न मदो से पैसा निकालकर मेयर को 1500 करोड़ रुपए की वित्तीय शक्तियां एवं गार्बेज मैनेजमेंट फंड के नाम पर 500 करोड़ रुपए की व्यवस्था की जा रही है जोकि सरासर गलत है एवं गैरकानूनी है। सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि आप पार्टी गैरकानूनी तरीके से स्थायी समिति की शक्तियां छीन रही है जोकि गलत है एवं भारतीय जनता पार्टी इसका कड़ा विरोध करती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments