– सर्वेक्षण को लेकर मीडियाकर्मियों को भी किया गुमराह
– निगमायुक्त से किया तत्काल सर्वेक्षण का आग्रह
नई दिल्ली, 17 जून 2024
दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि वाल्ड सिटी के चूड़ीवालान में 3765 गली अखाड़ा में इमारत ढ़हने के लिए दिल्ली नगर निगम की महापौर डॉ. शैली ओबरॉय की लापरवाही जिम्मेदार है। दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि करीब दो सप्ताह पहले उन्होंने महापौर और दिल्ली नगर निगम के आयुक्त को पत्र लिखकर खतरनाक इमारतों का तत्काल सर्वेक्षण करने और सुधारात्मक कदम उठाने की मांग की थी। उन्होंने चेतावनी दी थी कि इस साल की असाधारण गर्मी में पुरानी जर्जर इमारतों में दरारें पड़ रही हैं और आगामी मानसून में यह बहुत घातक साबित हो सकता है। खतरनाक इमारतों का सर्वेक्षण करने का आदेश देने के बजाय महापौर ने मीडियाकर्मियों को गुमराह किया कि सर्वेक्षण चल रहा है और सुधारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं।
दिल्ली भाजपा प्रवक्ता कपूर ने कहा है कि महापौर को दिल्लीवासियों को जवाब देना चाहिए कि यदि सर्वेक्षण चल रहा था तो चूड़ीवालान में सोमवार को ढ़ही पुरानी मस्जिद की इमारत को क्यों नहीं ढका गया। महापौर को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और एमसीडी को आसपास की इमारतों को हुए नुकसान की भरपाई करनी चाहिए। उन्होंने निगमायुक्त से आग्रह किया है कि वे खतरनाक भवनों के लिए तुरंत विशेष सर्वेक्षण का आदेश दें और मानसून से पहले इमारतों की मरम्मत करने के इच्छुक लोगों को दिशा-निर्देश जारी करें।