- दो करोड लोगों को समुचित पानी आपूर्ति के लिए तैयारी पूरी कर ली गई
- प्लान के तहत 925 एमजीडी (मिलियन गैलन प्रतिदिन) आपूर्ति की जाएगी।
- कोरोना महामारी से घिरे राजधानीवासियों को इस गर्मी में नहीं झेलना पड़ेगा पेयजल संकट
- दिल्ली जल बोर्ड का समर एक्शन प्लान तैयार
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के लोगों को इस साल गर्मी में पेयजल संकट से नहीं जूझना पड़ेगा। दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस गर्मी में पानी की कमी न हो, इसके लिए 925 एमजीडी पानी का उत्पादन शुरू कर दिया गया है। दिल्ली जल बोर्ड ने इस गर्मी में समुचित पानी की आपूर्ति के लिए समर एक्शन प्लान तैयार किया है। प्लान के तहत 925 एमजीडी (मिलियन गैलन प्रतिदिन) आपूर्ति की जाएगी।
उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने बताया कि दिल्ली में रहने वाले 2 करोड लोगों को समुचित पानी आपूर्ति के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। समर एक्शन प्लान के तहत जल शोधन संयंत्रो तथा संबंधित बुनियादी ढांचों के सभी रख रखाव कार्य पूरे कर लिए गए हैं और संयंत्र निर्बाध चल रहे हैं। चड्ढा ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के समय जबकि पूरा विश्व लाॅकडाउन में है तब जल स्वास्थ्य के लिये महत्वपूर्ण है। यह समर एक्शन प्लान स्वास्थ्य संकट के समय मानव स्वास्थ्य को बचाने के एक बड़ा प्रयास है। उन्होंने कहा कि जल सयंत्रों के अलावा जल निकायों का पुर्नरुत्थान झीलों के सृजन, भूजल रिचार्ज द्वारा पानी की कमी की समस्या की दूर करने का प्रयास चल रहा है।