Monday, October 7, 2024
Homeताजा खबरेंअब 15 नवंबर तक आवेदन करने वालों को भी एक अक्टूबर से...

अब 15 नवंबर तक आवेदन करने वालों को भी एक अक्टूबर से मिलेगी बिजली पर सब्सिडी : केजरीवाल

-दिल्लीवालों की मांग पर केजरीवाल सरकार का फैसला, अब 15 नवंबर तक आवेदन करने वालों को भी एक अक्टूबर से मिलेगी बिजली पर सब्सिडी – सीएम अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 15 नवंबर तक सब्सिडी के लिए आवेदन करने के प्रस्ताव को दी मंजूरी – दिल्ली में मुफ़्त बिजली योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख़ 15 नवंबर तक बढ़ा दी गई है, जो दिल्लीवासी 15 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करेंगे, उन्हें योजना का फ़ायदा मिलता रहेगा – 31 अक्टूबर को सब्सिडी के लिए आवेदन करने की अवधि समाप्त हो गई थी, इससे वंचित लोगों की मांग पर दिल्ली सरकार ने दी मोहलत – दिल्ली में 58 लाख बिजली उपभोक्ता हैं, इनमें से सब्सिडी पाने वाले 47 लाख उपभोक्ताओं में से 35 लाख उपभोक्ता अभी तक कर चुके हैं आवेदन

नई दिल्ली, 03 नवंबर, 2022 : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने बिजली पर सब्सिडी लेने के लिए अभी तक आवेदन करने में असफल रहे उपभोक्ताओं को आज बड़ी राहत दी है। दिल्लीवालों की मांग पर दिल्ली सरकार ने बिजली पर सब्सिडी लेने के लिए आवेदन करने की तिथि 15 नवंबर तक बढ़ा दी है। अब 15 नवंबर तक आवेदन करने वाले उपभोक्ताओं को भी एक अक्टूबर से बिजली पर सब्सिडी मिलेगी। सीएम अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर आज उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 15 नवंबर तक आवेदन करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इससे पहले, 31 अक्टूबर को सब्सिडी के लिए आवेदन करने की अवधि समाप्त हो गई थी। आवेदन करने से वंचित लोगों की मांग पर दिल्ली सरकार ने यह मोहलत दी है। वहीं, दिल्ली में करीब 58 लाख बिजली उपभोक्ता हैं। इनमें से करीब 47 लाख उपभोक्ताओं को बिजली पर सब्सिडी मिलती है। इसमें से अब तक 35 लाख उपभोक्ता सब्सिडी लेने के लिए आवेदन कर चुके हैं।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘दिल्ली में मुफ़्त बिजली योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख़ अब 15 नवंबर तक बढ़ा दी गई है, जो दिल्लीवासी 15 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करेंगे, उन्हें मुफ़्त बिजली योजना का फ़ायदा मिलता रहेगा। अभी तक 35 लाख परिवार इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं।’’

उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार दिल्ली में सभी निवासियों को 200 यूनिट बिजली बिल्कुल फ्री देती है, जबकि 201 से 400 यूनिट तक आधा रेट लिया जाता है। दिल्ली में करीब 58 लाख घरेलु उपभोक्ता हैं। इसमें से 47 लाख बिजली उपभोक्ताओं को सब्सिडी मिलती है। वहीं, इन 47 लाख उपभोक्ताओं में से 30 लाख ऐसे उपभोक्ता हैं, जिनके बिजली के बिल जीरो आते हैं, जबकि 16 से 17 लाख उपभोक्ताओं के बिजली के बिल आधे आते हैं।

दिल्ली में काफी लोग मांग कर रहे थे कि बिजली पर सब्सिडी उनको ही दी जाए, जो बिल देने में असमर्थ हैं। काफी लोग बिल देने में समर्थ हैं और उनसे बिल लिए जाएं। इसी के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने तय किया कि एक अक्टूबर से उन्हीं उपभोक्ताओं को बिजली पर सब्सिडी मिलेगी, जो आवेदन कर इसकी मांग करेंगे। 15 सितंबर 2022 से बिजली पर सब्सिडी के लिए आवेदन लिया जा रहा था। दिल्ली सरकार ने आवेदन करने के लिए सभी उपभोक्ताओं के पास बिल के साथ एक फार्म भेजा था। इसके अलावा, 7011311111 नंबर जारी किया गया है, जिस पर मिस्ड कॉल कर या वाट्सएप पर Hi भेजकर भी फार्म प्राप्त कर सकते हैं और उस फार्म को भर कर सब्सिडी की मांग कर सकते हैं। आवेदन करने वालों को एसएमएस व ई-मेल भेजकर इसकी सूचना दी जा रही है कि आप पंजीकृत हो गए हैं और आपकी सब्सिडी जारी रहेगी। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर थी।

दिल्ली सरकार द्वारा दी गई समयावधि में करीब 35 उपभोक्ताओं ने बिजली पर सब्सिडी के लिए आवेदन किया है। जबकि बिजली पर सब्सिडी लेने वालों की कुल संख्या करीब 47 लाख है। काफी उपभोक्ता ऐसे हैं, जो जागरूकता के अभाव में आवेदन करने से वंचित रह गए हैं, जबकि कुछ तकनीकि कारणों से आवेदन नहीं कर पाए हैं। आवेदन करने की अवधि समाप्त होने पर इन उपभोक्ताओं की तरफ से थोड़ा और समय देने की मांग की जा रही थी, ताकि वे भी आवेदन कर सकें। सीएम अरविंद केजरीवाल भी चाहते हैं कि जानकारी के अभाव में सब्सिडी लेने की इच्छा रखने वाले उपभोक्ता आवेदन करने से वंचित नहीं रहने चाहिए। सीएम अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है। उपभोक्ताओं की तरफ से की जा रही भारी मांग पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने आवेदन करने की अवधि 15 नवंबर तक के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया है। सीएम अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर उपमुख्यमंत्री एवं बिजली मंत्री मनीष सिसोदिया ने इसके प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी। दिल्ली सरकार के इस फैसले के बाद अब आवेदन करने से वंचित उपभोक्ता 15 नवंबर तक फार्म भर सकेंगे और उनको भी एक अक्टूबर 2022 से बिजली पर सब्सिडी का लाभ मिलेगा।

-15 नवंबर के बाद आवेदन करने वालों को अक्टूबर महीने का देना होगा बिल

वहीं, 15 नवंबर के बाद जो लोग आवेदन करेंगे, उनको फिर अक्टूबर महीने का बिल भरना पड़ेगा और उनको नवंबर महीने से बिजली पर सब्सिडी मिलेगी। इसी तरह दिसंबर में जो लोग आवेदन करेंगे, उनको अक्टूबर और नवंबर महीने का बिजली का बिल भरना पड़ेगा और दिसंबर से उनको सब्सिडी मिलेगी। 15 नवंबर के बाद बिजली उपभाक्ता जिस महीने में सब्सिडी के लिए आवेदन करेंगे, उनको उस महीने से सब्सिडी मिलेगी और उनको फार्म भरने से पहले के महीने का बिल देना होगा।

बिजली सब्सिडी के लिए इस तरह करें आवेदन

– दिल्ली सरकार ने 7011311111 नंबर जारी किया है।
– आप इस नंबर मिस्ड कॉल या फिर Hi लिखकर भेजें।
– इसके तुरंत बाद एक एसएमएस आएगा, जिसमें एक लिंक होगा।
– उस लिंक पर क्लिक करने पर आपके वाट्सएप पर एक फार्म खुल जाएगा
– आप उस फार्म को भरकर भेज दें और आप सब्सिडी लेने की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे।
– जिनके मोबाइल नंबर बिजली के बिल के साथ पंजीकृत है, उनको दिल्ली सरकार भी मैसेज भेजेगी।
– आवेदन के तीन दिन बाद एसएमएस या ई-मेल से सूचना दी जाएगी कि आपकी सब्सिडी जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments