Wednesday, November 20, 2024
Homeताजा खबरेंलोगों को घरों के नजदीक ही स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं मिलेंगी : आदेश...

लोगों को घरों के नजदीक ही स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं मिलेंगी : आदेश गुप्ता

  • दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आज पूर्वी दिल्ली नगर निगम महापौर निर्मल जैन के साथ गीता कॉलोनी सेक्टर-10 में स्थित कम्युनिटी हॉल में बने कोविड आइसोलेशन सेंटर का दौरा किया
  • दिल्ली को कोरोना मुक्त बनाने के पथ पर अग्रसर होते हुए दिल्ली भाजपा और नगर निगम दिल्ली के लोगों के साथ पूरी दृढ़ता के साथ खड़ी है और उनकी सेवा में तत्पर है
  • नगर निगमों द्वारा कम्युनिटी हॉल को आइसोलेशन सेंटर में तब्दील करने की पहल से लोगों को घरों के नजदीक ही स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं मिलेंगी

नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आज पूर्वी दिल्ली नगर निगम महापौर निर्मल जैन के साथ गीता कॉलोनी सेक्टर-10 में स्थित कम्युनिटी हॉल में बने कोविड आइसोलेशन सेंटर का दौरा किया। इस अवसर पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम स्थायी समिति के चेयरमैन सतपाल सिंह, डिप्टी चेयरमैन दीपक मल्होत्रा, नेता सदन प्रवेश शर्मा, शाहदरा साउथ जोन चेयरपर्सन भावना मलिक, पूर्व स्थायी समिति अध्यक्ष संदीप कपूर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और गृहमंत्री अमित शाह जी की नीतियों से दिल्ली कोरोना मुक्ति के पथ पर अग्रसर है। इसी पथ पर अग्रसर होते हुए दिल्ली भाजपा और नगर निगम दिल्ली के लोगों के साथ पूरी दृढ़ता के साथ खड़ी है और उनकी सेवा में तत्पर है। बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर और बेड की जरूरत को देखते हुए नगर निगम ने आगे आकर कम्युनिटी हॉल को आइसोलेशन सेंटर में बदलने की पहल करने की कवायद की जिससे कि लोगों को घरों के नजदीक ही स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं मुहैया करायी जा सके। कोरोना संकट के समय में अपने स्वास्थ्य की चिंता किए बगैर नगर निगम के कर्मचारियों ने दिल्ली को साफ, स्वच्छ रखा और निरंतर सैनिटाइजेशन भी करते रहे और अब नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा आइसोलेशन सेंटर तैयार करवाने की पहल प्रशंसनीय और प्रेरणादायी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments