- स्थायी समिति अध्यक्ष जय प्रकाश ने बुधवार को बताया
- प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए सफाई कर्मचारियों को पिलाया काढ़ा
- जब तक दवा नहीं, तो अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना होगा
नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम में स्थायी समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश ने बुधवार को सफाई कर्मचारियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने उन्हे आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के इस दौर में भी उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारी सड़कों व गलियों की सफाई में लगे हुए हैं ऐसे में सफाई कर्मचारियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक कोरोना वायरस के लिए किसी तरह की दवाई नहीं बनी है इसलिए हमें अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना होगा।
- स्थायी समिति अध्यक्ष ने शुरू किया डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए अभियान
उत्तरी दिल्ली नगर निगम में स्थायी समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश ने बुधवार को सदर बजार क्षेत्र में डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए अभियान की शुरूआत की। उन्होनें बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने कोरोना वायरस के साथ-साथ डेंगू, मलेरिया व चिकुनगुनिया की रोकथाम के लिए भी प्रयास शुरू कर दिए है। उन्होंने बताया कि निगम के डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर्स (डीबीसी) और मलेरिया विभाग के कर्मचारी अब पहले की तरह डेंगू, मलेरिया व चिकुनगुनिया की रोकथाम के लिए कार्य करेंगे। जय प्रकाश ने बताया कि आने वाले कुछ महीने डेंगू, मलेरिया व चिकुनगुनिया की उत्पत्ति के लिए अनुकूल होता है, जिस के लिए निगम ने अभी ये तैयारी शुरू कर दी है।