नई दिल्ली, टेक डेस्क। POCO India ने अपने भारत में लॉन्च हुए स्मार्टफोन POCO X2 की कीमत बढ़ा दी है। कंपनी ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है। POCO से पहले पैरेंट कंपनी Xiaomi ने भी अपने स्मार्टफोन्स और प्रोडक्ट्स की कीमत बढ़ाने की घोषणा की है। POCO ने अपने ट्वीट में प्रेस नोट की फोटो पोस्ट की है। ट्वीट में POCO ने लिखा है, महत्वपूर्ण सूचना- मोबाइल फोन पर GST 12 प्रतिशत से 18 प्रतिशत करने की वजह से और डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट की वजह के साथ ही कोरोनावायरस की वजह से सप्लाई चेन में आई दिक्कत की वजह से हमने अपने स्मार्टफोन की कीमत को बढ़ाया है ताकि बिजनेस में बने रहे।
Publish Date:Wed, 01 Apr 2020 04:18 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। POCO India ने अपने भारत में लॉन्च हुए स्मार्टफोन POCO X2 की कीमत बढ़ा दी है। कंपनी ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है। POCO से पहले पैरेंट कंपनी Xiaomi ने भी अपने स्मार्टफोन्स और प्रोडक्ट्स की कीमत बढ़ाने की घोषणा की है। POCO ने अपने ट्वीट में प्रेस नोट की फोटो पोस्ट की है। ट्वीट में POCO ने लिखा है, महत्वपूर्ण सूचना- मोबाइल फोन पर GST 12 प्रतिशत से 18 प्रतिशत करने की वजह से और डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट की वजह के साथ ही कोरोनावायरस की वजह से सप्लाई चेन में आई दिक्कत की वजह से हमने अपने स्मार्टफोन की कीमत को बढ़ाया है ताकि बिजनेस में बने रहे।
Important notice – The increase in GST on mobile phones from 12% to 18% and factors such as a falling rupee against the US dollar and supply chain issues have impacted business significantly.
As a result, we have no choice but to adjust our pricing to sustain business.
41511:13 am – 1 अप्रैल 2020Twitter Ads की जानकारी और गोपनीयता55 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
POCO X2 को 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। इसके 6GB RAM + 64GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये थी। इसके 6GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये थी। जबकि, 8GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये थी।
1,000 रुपये तक बढ़ी कीमत
POCO ने अपने ट्वीट में POCO X2 की नई कीमत के बारे में भी जानकरी दी है। POCO X2 आज से बढ़ी हुई कीमत में उपलब्ध होगा। इसके 6GB RAM + 64GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये हो गई है। वहीं, 6GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये और 8GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये हो गई है। GST की दरें बढ़ने से इन सभी वेरिएंट की कीमत में 1,000 रुपये की बढ़ोत्तरी हो गई है।
अन्य स्मार्टफोन्स भी हुए मंहगे
POCO और Xiaomi के अलावा अन्य स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भी अपने स्मार्टफोन्स की कीमत बढ़ा सकती हैं।OPPO के स्मार्टफोन्स की कीमत में भी 500 रुपये से लेकर 1,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी देखी जा सकती है। वहीं, Apple के डिवाइसेज की कीमत में भी 5 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी देखी जा सकती है। हालांकि, इन कंपनियों की तरफ से फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है।