Saturday, December 21, 2024
Homeअंतराष्ट्रीयआठ सालों से दिल्ली वालों के लिए मुसिबतों का पहाड़ बनी हुई...

आठ सालों से दिल्ली वालों के लिए मुसिबतों का पहाड़ बनी हुई है बारिश : आदेश गुप्ता

  • थोड़ी देर की बारिश से ही सड़कों पर जलजमाव और घंटों जाम में रेंगती रही गाड़ियां
  • केजरीवाल के वायदें सिर्फ कागजों तक ही सीमित होते हैं
  • केजरीवाल कोरी बयानबाजी की जगह काम करें ताकि दिल्लीवालों को जलजमाव और ट्रैफीक जाम से राहत मिल सके

नई दिल्ली, 7 अगस्त 2022 : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि थोड़ी देर की बारिश में ही दिल्ली के लोग सड़कों पर जलजमाव के कारण घंटों ट्रैफिक में फंसे रहते हैं क्योंकि अरविंद केजरीवाल नालों की सफाई का दावा तो करते हैं लेकिन सफाई की जगह भ्रष्टाचार करते हैं। यह सिलसिला पिछले आठ वर्षों से चल रहा है। दिल्ली की सड़कों पर कारें रेंगती हुई नज़र आने लगती है।

पिछले तीन से चार दिनों में रुक-रुक कर होने वाली बारिश के बाद दिल्ली के कई इलाकों में जलजमाव होने पर आदेश गुप्ता ने कहा कि अभी तो सिर्फ थोड़ी बारिश के कारण दिल्ली की स्थिति यह है और अगर तेज बारिश आ जाती है तब आश्चर्यजनक नहीं होगा कि दिल्ली में नाव चलती भी देखी जाए। गुप्ता ने केजरीवाल सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि दिल्ली के नालों से गाद न निकालने के कारण थोड़ी भी बारिश में जलजमाव होना शुरु हो जाता है। उन्होंने कहा कि जब भी केजरीवाल के कामों को धरातल पर परखने की बारी आती है तो वहां केजरीवाल हमेशा फेल होते हुए दिखाई देते हैं। आज हुई बारिश के बाद कई मार्गों के महत्वपूर्ण चौराहों पर ट्रैफिक जाम में लोग घंटों फंसे रहे। पानी सड़कों पर होने कारण कारें रेंगती हुई नज़र आ रही है।

आदेश गुप्ता ने कहा कि राजौरी गार्डन, पश्चिम पंजाबी बाग, नजफगढ़, बिजवासन, कापसहेड़ा, अशोक नगर, द्वारका, जंगपुरा, नेहरू नगर, आनंद विहार, विश्वास नगर, सीआरपार्क, सफदरजंग एन्क्लेव, करोल बाग, पहाड़गंज, सब्जी मंडी, आजादपुर और जहांगीरपुरी जैसे इलाकों में रहने वाले लोगों को बारिश से हुए जलजमाव से भारी परेशानी झेलनी पड़ी। उन्होंने कहा कि केजरीवाल और उनके मंत्री बारिश से पहले सिर्फ सड़कों का मुआयना करते हैं लेकिन काम करने की बारी आती है तो हाथ खड़े कर लेते हैं। ऐसे ही करके दिल्ली को पिछले आठ सालों से गुमराह करने का काम केजरीवाल कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments