Wednesday, January 15, 2025
Homeताजा खबरेंरमेश नगर में चलाया सेनिटाईजेशन अभियान: सन्दीप भारद्वाज

रमेश नगर में चलाया सेनिटाईजेशन अभियान: सन्दीप भारद्वाज

  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का मिल रहा है सहयोग
  • विधायक भी दिन रात कर रहें हैं जरूरतमंदों की मदद
  • दिल्ली जल बोर्ड की मशीन से हुआ सेनिटाइज एरिया
  • सन्दीप भारद्वाज ने सहयोगियों का जताया आभार

नई दिल्ली: रमेश नगर, बी-लॉक डबल स्टोरी रमेश नगर, डी-ब्लॉक मानसरोवर गार्डन और ए-ब्लॉक सरस्वती गार्डन में दिल्ली सरकार के दिल्ली जल बोर्ड ने मशीन से सेनिटाइज का कार्य कराया गया। आप ट्रेड विंग के दिल्ली प्रदेश सचिव सन्दीप भारद्वाज ने बताया कि कारोना महामारी में जरूरतमंदों की मदद और महामारी से बचाने के लिए दिल्ली सरकार दिन रात गंभीरता से कार्य कर रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता के हित का पूरा ध्यान रख कर हर संभव मदद कर रहे हैं, जरूरत चाहे राशन की हो या स्वास्थ्य संबंधी, हर क्षेत्र में सरकार के प्रयास संतोषजनक हैं। मोतीनगर के विधायक शिवचरण गोयल खुद मोतीनगर विधानसभा के सभी कार्यों पर गंभीरता से नजर बनाये हुए हैं और जनता के लिए आगे आकर सेवा कर रहे हैं।

शनिवार को सेनिटाइजेशन अभियान में डीजेबी से पी.के. शर्मा, अरुण चौधरी, आरडब्ल्युए से रोहित पूरी, स. मनिंदर बत्रा जी, सरना जी, आशीष भूटानी, सौरभ धवन, सुनील गुलाटी, वीरेंद्र चडढा, नैयर जी, रघुबीर सिंह, सरदार कुलदीप सिंह व आम आदमी पार्टी से हरभजन सिंह, अजय कोहली, विनोद सोनी, जतिंदर मल्होत्रा, जावी आहूजा, अमरजीत सिंह सोढ़ी, राहुल भारद्वाज, सतनाम सिंह, हिमांशु कालरा, नवीन महाजन में मदद की। इस कार्य में बी ब्लॉक डबल स्टोरी, सरस्वती गार्डन, मानसरोवर गार्डन डी ब्लॉक के सभी निवासियों का सहयोग मिला। सन्दीप भारद्वाज ने सहयोगियों का आभार जताया और कहा कि जिसे भी मदद की आवश्यकता हो तो संपर्क करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments