SDMC : करीब 400 सफाई सैनिक, 23 टैंकर, 8 दमकल वाहन और 19 जैटिंग मशीनों का हुआ प्रयोग

0
78
  • दक्षिणी निगम ने हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में चलाया सेनेटाइजेशन अभियान
  • आॅटो-टिप्परों से घर-घर जाकर कूड़ा उठाया जा रहा
  • सोडियम हाइपोक्लोराट सोल्यूशन का छिड़काव किया
  • घनी आबादी वाले क्षेत्रों और जे.जे. काॅलोनियों में ड्रोन से किया छिड़काव

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने दिल्ली के सभी 43 हाॅटस्पाॅट में संक्रमण फैलने से रोकने के लिए विशेष सेनेटाइजेशन अभियान चला रहा है। इन क्षेत्रों में करीब 400 सफाई सैनिक, 23 टैंकर, 8 दमकल वाहन और 19 जैटिंग मशीन के माध्यम से सेनेटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत सभी हाॅटस्पाॅट इलाकों की मुख्य सड़कों, गलियों और घरों को सेनेटाइज किया जा रहा है। विशेष रूप से जिन घरों में पाॅजिटिव मामले पाए गए हैं, उन्हें सफाई सैनिक नैपसैक पंपों द्वारा अच्छी तरह से सेनेटाइज किया जा रहा है। इन सब क्षेत्रों में सफाई सैनिकों ने दिन में दो बार साफ-सफाई की जा रही है और आॅटो-टिप्परों से घर-घर जाकर कूड़ा उठाया जा रहा है।

दिल्ली के मुख्य हाॅटस्पाॅट निजामुद्दीन और जाकिर नगर में 85 सफाई कर्मियों ने साफ-सफाई और छिड़काव का कार्य किया जा रहा है। अशोक नगर और महावीर एंक्लेव में भी 70 सफाई सैनिक और 5 दमकल वाहनों द्वारा क्षेत्र में 1 प्रतिशत सोडियम हाइपोक्लोराट सोल्यूशन का छिड़काव किया जा रहा है। दक्षिणी जोन के मालवीय नगर, हौजरानी, संगम विहार, खिड़की गांव, वसंत विहार, मोती बाग, देवली एक्स. में 4 टैंकरों और 5 जैटिंग मशीनों से सेनेटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। इन अभियानांे में सभी सफाई सैनिकों को संबंधित सुरक्षा पीपीई किट, हैजमैट सूट मुहैया करा दी गई है, जिसे पहनकर वे सुरक्षात्मक तरीके से सेनेटाइजेशन का काम कर रहे हैं। इसके अलावा सभी दक्षिणी निगम के सभी जोनों के घनी आबादी वाले क्षेत्रों और जे.जे.काॅलोनियों में व्यापक स्तर पर सेनेटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए टैंकर, ड्रोन, दमकल वाहन, जैटिंग मशीन द्वारा छिड़काव किया जा रहा है। सोमवार को मुख्यतः इन क्षेत्रों में सीतापुरी, संगम विहार, मोहन गार्डन, रघुवीर नगर, टैगोर गार्डन, पोचनपुर गांव, गोविंदपुरी, आर.के.पुरम, नानकपुरा और कालकाजी में छिड़काव का कार्य किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here