– प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 500 महिलाओं को वितरित किए गैस कनेक्शन
नई दिल्ली, 25 नवंबर 2023 : दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शनिवार को सीमापुरी विधानसभा में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 500 महिलाओं को निःशुल्क एलपीजी कनेक्शन वितरित किए। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जन-जन की सेवा में समर्पित सरकार है। भाजपा विकास की बात करती है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत तेज गति से विकास कर रहा है। सचदेवा ने कहा कि महिलाओं को उज्ज्वला योजना का भरपूर लाभ मिल रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अध्यक्ष राकेश प्रजापति, भाजपा नेता वीरेंद्र बब्बर सहित गणमान्य जन उपस्थित रहें।
भाजपा जिला शाहदरा और गैस एजेंसियों के संयुक्त तत्वावधान में यह आयोजन किया गया। योजना के अंतर्गत महिलाओं को भरा सिलेंडर, चूल्हा, रेगुलेटर, सुरक्षा हौज, किताब आदि निशुल्क वितरित की।