– स्कूल प्रशासन के सहयोग से दूर हुई समस्या
नई दिल्ली, 19 सितंबर, 2022 : दिल्ली सरकार के स्कूलों के विद्यार्थियों को गांव से स्कूल जाते समय व स्कूल से छुट्टी के बाद घर आते समय अक्सर बस स्टैंड पर विद्यार्थियों की भीड़ को देखते हुए बस चालक विद्यार्थियों को बस में नहीं बैठाते है। जिसकी अनकों बार वीडियों वायरल हुई हैं और इसके साथ ही कुछ जागरूक लोग परिवहन प्रशासन को भी शिकायतें करते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला दिल्ली देहात के बवाना विधानसभा के दरियापुर गांव से सामनेे आया है। यहां बवाना – औचंदी बॉर्डर मार्ग स्थित सरकारी स्कूल के पास बने बस स्टैंड पर छुट्टी होने पर अधिकतर समय बस चालक बसें नहीं रोक रहे थे जिसके चलते विद्यार्थी और उनके परिजन परेशान थे। किसी ने इसकी शिकायत सोशल मीडिया के माध्यम से प्रशासन तक पहुंचाई तो प्रशासन जागा।
प्रशासन के माध्यम से एआरटीएस के क्षेत्रीय सीनियर डिपो मैनेजर नवीन पंडित और बवाना से डिम्ट्स डिपो मैनेजर अजय कुमार ने शिकायत का संज्ञान लिया और मौके का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि चालक तो बस नहीं रोक रहे हैं साथ ही विद्यार्थी भी बिना लाइन के इधर उधर भीड़ की तरह थे जिसके चलते हादसा भी हो सकता है। इसे देखते हुए दोनों उक्त डिपो मैनेजर ने स्कूल प्रंबधन से सहयोग की अपील की। स्कूल की उप प्रधानाचार्य सुमित्रा रानी ने विद्यार्थियों को अनुशासन और लाइन में रहने की बात कही और उन्हें बस में चढ़ते व उतरते समय ध्यान देने व बस संबंधित नियमों की जानकारी दी। वहीं, स्कूल के बाहर विद्यार्थियों के लिए सड़क पर लाइनें बनाई गई ताकि विद्यार्थियों को बसों में चढ़ने के दौरान आसानी हो।