Saturday, November 30, 2024
Homeअंतराष्ट्रीयहमें दिल्ली की जनता ने प्यार  के साथ चुना है, हमारे साथ...

हमें दिल्ली की जनता ने प्यार  के साथ चुना है, हमारे साथ दिल्ली की जनता की वोट की ताकत है, कोई हमें खरीद नहीं सकता : सिसोदिया

  • भाजपा सीरियल किलर की तरह जनता द्वारा चुनी हुई सरकारों को मारने में जितनी उर्जा लगाती है, उससे कम मेहनत में बच्चों के लिए स्कूल-अस्पताल बनवाकर बेहतर शिक्षा-इलाज दे सकती है
  • ये लोग मेरे खिलाफ एक बार नहीं 1 हजार बार रेड करवा लें पर इन्हें कुछ नहीं मिलेगा, मेरे खिलाफ 1 पैसे की बेईमानी का सबूत नहीं मिलेगा
  • मैंने ईमानदारी के साथ काम किया, बच्चों के लिए शानदार स्कूल बनवाएं, दिल्ली में पढ़ाई का शानदार माहौल तैयार किया, अरविंद केजरीवाल जी के मार्गदर्शन में दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को आगे बढ़ाया
  • अगर यह करना गुनाह है तो मैं हर सजा भुगतने के लिए तैयार हूं
  • अरविंद केजरीवाल जी और उनके द्वारा किए गए कामों की पूरे विश्व हो रही तारीफ हो रही है, मेरे खिलाफ सीबीआई की रेड की असली वजह यही है कि भाजपा से सहन नहीं हो रही यह तारीफ, इसलिए अपनी घटिया सोच के साथ साजिशें कर रही हैं
  • हमने दिल्ली में 700 नए स्कूलों की बिल्डिंग बनाई, 19 हजार नए शिक्षकों की भर्ती की, बच्चों का रिजल्ट और कॉन्फिडेंस बढ़ा, आज देश दुनिया में नाम कमा रहे हैं और इसके जबाव में पीएम मोदी मेरे खिलाफ फर्जी एफआईआर-सीबीआई की रेड करवा रहे हैं
  • अरविंद केजरीवाल जी अच्छा काम करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और प्रधानमंत्री जी अच्छा काम करने वालों के घर रेड डलवाते हैं, फर्जी एफआईआर करवाते है
  • आजादी के 75 सालों बाद भी भारत शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में इतना पिछड़ा हुआ इसलिए है क्योंकि देश में अच्छे काम करने वालों को प्रोत्साहित करने के बजाए काम करने से रोका जाता है
  • दिल्ली की एक्साइज पॉलिसी पर भ्रष्टाचार का मामला देश का पहला ऐसा भ्रष्टाचार होगा, जिससे जनता व सरकार को फायदा हुआ है, पहले सरकार को 10 लाख की लाइसेंस फीस मिलती थी वो अब 5 करोड़ आने लगी, जिन दुकानों से राजस्व 6 करोड़ था, वो 10 करोड़ हो गया, यह कैसा भ्रष्टाचार है?

नई दिल्ली, 26 अगस्त, 2022 : अरविंद केजरीवाल जी की बढ़ती लोकप्रियता का आलम आज यह है कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार घबराने लगी है। हर हथकंडे अपनाकर, साम-दाम-दंड-भेद का प्रयोग कर, केन्द्रीय जांच एजेंसियों का दुरूपयोग कर दिल्ली की जनता द्वारा चुनी हुई सरकार को, अरविंद केजरीवाल द्वारा शिक्षा-स्वास्थ्य व जनहित में किए जा रहे विभिन्न कार्यों को रोकने का प्रयास कर रही है। इस बाबत शुक्रवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में केंद्र में बैठी भाजपा सरकार की साजिशों का पर्दाफाश किया। उन्होंने कहा कि भाजपा आज एक सीरियल किलर की तरह जनता द्वारा चुनी हुई सरकारों को मारने में जितनी उर्जा लगाती है, उससे कम मेहनत में बच्चों के लिए स्कूल-अस्पताल बनवाकर लोगों को बेहतर शिक्षा-इलाज दे सकती है। उन्होंने कहा कि हमें दिल्ली की जनता ने प्यार के साथ चुना है। हमारे साथ दिल्ली की जनता की वोट की ताकत है। कोई हमें खरीद नहीं सकता। इसलिए ये लोग मेरे खिलाफ एक बार नहीं 1 हजार बार रेड करवा लें पर इन्हें कुछ नहीं मिलेगा। मेरे खिलाफ 1 पैसे की बेईमानी का सबूत नहीं मिलेगा। मैंने ईमानदारी के साथ काम किए ,। बच्चों के लिए शानदार स्कूल बनवाए। दिल्ली में पढ़ाई का शानदार माहौल तैयार किया। अरविंद केजरीवाल जी के मार्गदर्शन में दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को आगे बढ़ाया। अगर यह करना गुनाह है तो मैं हर सजा भुगतने के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी और उनके द्वारा किए गए कामों की पूरे विश्व हो रही तारीफ है। यही मेरे खिलाफ फर्जी केस और सीबीआई की रेड की असली वजह है। भाजपा से यह तारीफ सहन नहीं हो रही इसलिए अपनी घटिया सोच के साथ साजिशें कर रही है।

उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल जी अच्छा काम करने पर प्रोत्साहित करते है और प्रधानमंत्री जी अच्छा काम करने वालों के घर रेड डलवाते है, फर्जी एफआईआर करवाते है। कही भी कोई अच्छा काम करे तो मोदी जी असुरक्षित महसूस करने लगते है। यही कारण है कि आजादी के 75 सालों बाद भी भारत शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में इतना पिछड़ा हुआ है क्योंकि देश में अच्छा काम करने वालों को प्रोत्साहित करने के बजाय उन्हें काम करने से रोका जाता है। उप मुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा कि 19 अगस्त की सुबह मेरे पास विश्व के सबसे बड़े अख़बारों में शामिल न्यूयॉर्क टाइम्स की एक क्लिपिंग आई। जिसके फ्रंट पेज पर दिल्ली का एजुकेशन मॉडल छाया हुआ था। मुझे यह देख कर एक भारतीय के नाते बेहद गर्व हुआ‌ साथ ही यह ख़ुशी भी हुई कि कोरोना के दौरान जिस न्यूयॉर्क टाइम्स में गंगा नदी के पास हजारों की संख्या में जलती लाशों कि तस्वीरें छपी थी, जो देश में कोरोना के कु-प्रबंधन को दर्शा रही थी। जिसे देख के हर भारतीय को पीड़ा हुई थी। वहां आज हमारे अच्छे कामों की तारीफ़ हो रही है| उन्होंने कहा कि मैं यह खबर पढ़ ही रहा था कि मेरे यहां सीबीआई को भेज दिया गया और मेरे खिलाफ जो एफआईआर दर्ज की गई थी वो पूरी तरह से फर्जी थी। उन्होंने कहा कि यह पहली बार होगा जब किसी जांच एजेंसी पर किसी के खिलाफ तथ्य न होते हुए भी इतना दबाव बनाया होगा। यह पहली बार होगा जब साक्ष्य न होते हुए केवल सूत्रों के हवाले से किसी मंत्री पर एफआईआर की गई होगी।

उप मुख्यमंत्री ने विधानसभा मे, कहा कि मेरे घर 14 घंटे तक सीबीआई की रेड चली। सीबीआई ने घर का हर-एक कोना छान मारा लेकिन उनको कुछ नहीं मिला। मेरे खिलाफ 1 पैसे की बेईमानी का सबूत नहीं मिला। उन्होंने कहा कि ये लोग मेरे खिलाफ एक बार नहीं 1 हजार बार रेड करवा लें पर इन्हें कुछ मिलेगा नहीं। क्योंकि मैंने ईमानदारी के साथ काम किए हैं। बच्चों के लिए शानदार स्कूल बनवाएं है, टीचर्स के साथ मिलकर पूरी दिल्ली में पढ़ाई का शानदार माहौल तैयार किया है। अरविंद केजरीवाल जी के मार्गदर्शन में दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को आगे बढ़ाया है और अगर यह करना गुनाह है तो मैं हर सजा भुगतने के लिए तैयार हूँ। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ ये फर्जी केस और सीबीआई की रेड की असली वजह अरविंद केजरीवाल जी और उनके द्वारा किए गए कामों की पूरे विश्व में हो रही तारीफ़ है। भाजपा से यह तारीफ़ सहन नहीं हो पा रही है इसलिए अपनी घटिया सोच के साथ भाजपा ऐसा कर रही है।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा आज एक सीरियल किलर की तरह जनता द्वारा चुनी हुई सरकारों को मारने में जितनी उर्जा लगाती है, उससे कम मेहनत में बच्चों के लिए स्कूल बनवा सकती है। अस्पताल बनवा सकती है। लोगों को बेहतर इलाज दे सकती है। लेकीन यह इनकी प्राथमिकता नहीं है। इनकी प्राथमिकता जनता द्वारा उम्मीद से चुनी गई सरकारों को गिराना है। उन्होंने आगे कहा कि आज श्री अरविंद केजरीवाल जी के कामों की हर तरफ चर्चा है।‌2015 तक दिल्ली के सरकारी स्कूल टीन-टप्पड वाले स्कूल, गड्ढे वाले स्कूल, टेंट वाले स्कूल के नाम से जाने जाते थे। लेकिन हमने सरकारी स्कूलों की सूरत को बदलने का काम किया। हमने दिल्ली में 700 नए स्कूलों की बिल्डिंग बनाई और इसमें दिल्ली के बच्चों का भविष्य बना रहे हैं। अब ये स्कूल लैब वाले स्कूल, स्विमिंग पूल वाले स्कूल, रोबोटिक्स वाले स्कूल के नाम से जाने जाते हैं। हमने 19 हजार नए शिक्षकों की भर्ती की, बच्चों का रिजल्ट और कॉन्फिडेंस बढ़ा। आज देश दुनिया में नाम कम रहे है। इसके जबाव में मोदी जी मेरे खिलाफ फर्जी एफआईआर-सीबीआई की रेड करवा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यदि आज अरविंद केजरीवाल जी देश के प्रधानमंत्री होते और किसी और पार्टी का कोई मंत्री ऐसे शानदार कम कर रहा होता तो अरविंद केजरीवाल जी उसके प्रति घटिया सोच नहीं रखते। उसके घर सीबीआई की रेड नहीं करवाते बल्कि उसे प्रोत्साहित करते।‌अरविंद केजरीवाल जी अच्छा काम करने पर प्रोत्साहित करते है और प्रधानमंत्री जी अच्छा काम करने वालों के घर रेड डलवाते हैं, फर्जी एफआईआर करवाते हैं। कहीं‌भी कोई अच्छा काम करे तो मोदी जी असुरक्षित महसूस करने लगते है। कोई भी अच्छा काम करे तो उसपर एफआईआई, सीबीआई-ईडी की रेड करवा दो,‌ऐसी हरकत घटिया सोच को प्रदर्शित करती है। यही कारण है कि आजादी के 75 सालों बाद भी भारत शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में इतना पिछड़ा हुआ है। यदि देश के नेता काम करने वालों को रोकने की घटिया सोच से ऊपर उठते तो भारत आज शिक्षा-स्वास्थ्य के क्षेत्र में अन्य देशों की तुलना में बहुत आगे होता।

उन्होंने कहा कि आजादी के 75 सालों के बाद भी भारत में बच्चों को औसतन मात्र 6 साल की शिक्षा मिलती है। जबकि अन्य देशों जैसे ब्रिटेन में यह आंकड़ा 13 साल, जापान में 13 साल, जर्मनी में 14 साल है। दक्षिण-अफ्रीका जिसे अंग्रेजों ने भारत की तरह ही लूटा वहां भी बच्चों को औसतन 10 साल शिक्षा मिलती है‌। उन्होंने कहा कि 75 सालों तक शिक्षा का बुरा हाल रहा जिसे हमने दिल्ली में ठीक करने का काम किया है। यहां बच्चों को शानदार शिक्षा मिल रही है।‌एक रिक्शावाले के बच्चे को भी इतनी शानदार शिक्षा दे रहे है कि वो बिना किसी महंगी कोचिंग के आईआईटी में दाखिला ले पा रहा हैं। द्वारका के अपार्टमेंट में कपडे प्रेस करने वाले का बच्चा आईआईटी मुम्बई से एरोनॉटिक्स इंजीनियरिंग कर रहा है तो खिचड़ीपुर की झुग्गी में रहने वाली हाउस मेड की बच्ची नीट की परीक्षा पास कर एमबीबीएस कर रही है। आज जनता अरविंद केजरीवाल जी के कामों से खुश है और अपना भविष्य संवारता देख रही है। वहीं इन अच्छे कामों को देखकर भाजपा को अपना भविष्य उजड़ता हुआ दिख रहा है| क्योंकि अगर बच्चों को अनपढ़ रखेंगे तो भाजपा उन्हें अपनी गुंडागर्दी में लगा पाएगी लेकिन बच्चे पढ़-लिख गए तो कोई भाजपा के नफरत और गुंडागर्दी को आगे नहीं बढ़ा पाएगा।

उप मुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा कि यह देश के इतिहास में भ्रष्टाचार का पहला मुद्दा होगा जिसमें सरकार को भी फायदा हुआ है और जनता को भी फायदा हुआ है। टीवी डिबेट पर भाजपा का कोई प्रवक्ता 10 हजार करोड़, दूसरा 8 हजार करोड़ का, कोई 1100 करोड़ क तो कोई 144 करोड़ का भ्रष्टाचार बताता है। सीबीआई बोलती है कि सूत्रों के अनुसार एक कम्पनी ने दूसरे के अकाउंट में 1 करोड़ रुपये भेजे तो यह भ्रष्टाचार है। उन्होंने कहा कि बेशक सीबीआई हेडक्वार्टर भी भाजपा हेडक्वार्टर में तब्दील हो चुका है लेकिन यह लोग अपने दफ्तर में बैठकर पहले तय कर लें की कितने का भ्रष्टाचार हुआ है। उप मुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा कि पहले भाजपा ने मेरे खिलाफ माहौल बनाया, सीबीआई की रेड करवाई, सीबीआई को कुछ नहीं मिला और अब ईडी आएगी तो उसे भी कुछ नहीं मिलेगाय उन्होंने कहा कि इन्होने संदेश भेजकर कहा कि आप पार्टी तोड़कर भाजपा में शामिल हो जाओ।‌आपके खिलाफ चल रहे ईडी-सीबीआई के केस खत्म कर दिए जाएंगे और दिल्ली का मुख्यमंत्री बना दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं खुद टूटने के लिए तैयार नहीं हूँ तो अपनी पार्टी के दूसरे साथियों को क्या तोडूंगा।

उन्होंने कहा कि मैं राजनीति में मुख्यमंत्री, मंत्री बनने या किसी पद पर बैठने नहीं आया। मैं शिक्षा बदलने आया हूँ और अरविंद केजरीवाल जी का साथ दे रहा हूँ। उनके मार्गदर्शन में काम कर रहा हूँ क्योंकि श्री  अरविंद केजरीवाल जी एकमात्र ऐसे नेता हैं जो भारत के हर व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, हर बच्चे को शानदार इलाज देने का काम कर सकते है। आज देश में बच्चों को औसत 6 साल की शिक्षा मिल रही है उसे 14-15 साल तक लेकर जा सकते है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा द्वारा यह दिल्ली की जनता द्वारा प्यार और सम्मान के साथ चुनी हुई सरकार को गिराने की साजिश हैय यह साजिश है दिल्ली के बच्चों को अनपढ़ रखने की ताकि वो इनकी गुंडागर्दी के काम आए। क्योंकि ये बच्चे पढ़-लिख गए तो इनके काम नही आयेंगे। उन्होंने कहा कि हमें दिल्ली की जनता ने प्यार और सम्मान के साथ चुना है। हम दिल्ली की जनता कि वोट की ताकत से आए है इसलिए कोई हमें खरीद नहीं सकता।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments