नई दिल्ली, 7 नवम्बर, 2023 : दिल्ली सरकार द्वारा बवाना और नरेला औद्योगिक क्षेत्रों में 15 नवंबर से सभी व्यवसायिक वाहनों पर रोड़ पार्किंग टैक्स लगाने के विरोध में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली ट्रांसपोर्टरों के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश कार्यालय में मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में ट्रांसपोर्ट यूनियन के प्रदीप, सतीश, मुकेश, रोबिन आदि पदाधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर लवली ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि तेल और सीएनजी गैस की कीमतों से पहले ही महंगाई के कारण दिल्ली ट्रांसपोटर्स त्रस्त है और अब सरकार द्वारा फैक्ट्रियों के बाहर खड़ी गाड़ियों से भारी भरकम पार्किंग चार्ज वसूलने की तैयारी न केवल ट्रक टेम्पू वालो पर आर्थिक प्रहार होगा बल्कि फेक्टरी वालों पर भी अतिरिक्त भार पड़ेगा, जिससे महंगाई में अधिक वृद्धि होगी। लवली ने कहा कि महंगाई के दौर में गरीबों को राहत देने की बजाय सरकार द्वारा भारी भरकम रोड़ पार्किंग टैक्स वसूलने की तैयारी सरासर नाजायज है और इसे तत्काल वापस लेना चाहिए।
बवाना और नरेला जैसे औद्योगिक क्षेत्रों में व्यवसायिक वाहनों पर रोड़ पार्किंग टैक्स लगाने की योजना तुरंत वापस ली जाए : लवली
RELATED ARTICLES