Saturday, November 9, 2024
Homeताजा खबरेंदिल्ली में बिछी लगभग 10 हजार किलोमीटर लंबी पानी की पाइप लाइनों...

दिल्ली में बिछी लगभग 10 हजार किलोमीटर लंबी पानी की पाइप लाइनों से घर घर तक पहुंचाया जाता है पानी : भारद्वाज

 

  • – यूनिसेफ और डब्ल्यूएचओ ने केजरीवाल सरकार के वाटर ट्रीटमेंट कार्य प्रणाली को सराहा
  • –  जल मंत्री सौरभ भारद्वाज के निर्देशन में केंद्र सरकार, यूनिसेफ एवं WHO के अधिकारियों ने वजीराबाद एवं सोनिया विहार वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट की कार्य प्रणाली को देखा I
  • –  दिल्ली जल बोर्ड द्वारा इतने बड़े स्तर पर पानी को स्वच्छ बनाने एवं वितरण करने की प्रक्रिया की सभी अधिकारियों ने बहुत सराहना की
  • –  दिल्ली जल बोर्ड द्वारा लगभग दिल्ली की 2.5 करोड़ आबादी को उपलब्ध कराया जाता है साफ एवं स्वच्छ पीने का पानी 
  • – दिल्ली जल बोर्ड की टेस्टिंग लैब NABL से मान्यता प्राप्त एवं ISO से मानक प्राप्त हैं 
  • – DTQC समय समय पर दिल्ली की अलग अलग जगहों से पानी के सैंपल इकट्ठा करते हैं, उसकी जांच करते हैं, यह कार्य निरंतर चलता रहता है 
  • – दिल्ली में बिछी लगभग 10 हजार किलोमीटर लंबी पानी की पाइप लाइनों द्वारा पहुंचाया जाता है घर-घर तक पानी 
  • – सन 2022 में दिल्ली जल बोर्ड द्वारा लगभग 8,21,246 सैंपल की टेस्टिंग की गई

नई दिल्ली, 11 अक्टूबर 2023

आज माननीय जल मंत्री सौरव भारद्वाज के निर्देशन में केंद्र सरकार यूनिसेफ एवं WHO के अधिकारियों ने सोनिया विहार वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं वजीराबाद वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट की कार्यप्रणाली को समझने के लिए मंत्री सौरभ भारद्वाज के साथ वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का दौरा किया I सभी अधिकारी दिल्ली जल बोर्ड की कार्यप्रणाली को देखकर यह समझना चाहते थे, कि किस प्रकार से दिल्ली सरकार एवं दिल्ली जल बोर्ड इतने बड़े स्तर पर, इतनी बड़ी जनसंख्या को साफ और स्वच्छ पानी उपलब्ध करता है I इस दौर से पहले सोनिया विहार वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में सभी अधिकारियों संग एक बैठक की गई I बैठक में जल बोर्ड के अधिकारियों द्वारा वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट की कार्यप्रणाली के संबंध में एक प्रेजेंटेशन प्रस्तुत की गई, जिसमें विस्तार से यह समझाया गया कि दिल्ली जल बोर्ड किस प्रकार से पानी को स्वच्छ बनाने के लिए काम करता है I उसे बैठक में यह भी बताया गया कि दिल्ली जल बोर्ड को किन-किन स्रोतों के माध्यम से पानी प्राप्त होता है, साथ ही साथ यह भी बताया गया कि उस पानी को स्वच्छ करने के लिए दिल्ली जल बोर्ड के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में क्या प्रक्रिया अपनाई जाती है I कितनी लैब दिल्ली जल बोर्ड के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में तथा अन्य जगहों पर स्थापित है और किस प्रकार से उन सभी टेस्टिंग लैब में पानी के मानकों को मापने की प्रक्रिया का क्रियान्वयन किया जाता है I सभी जानकारी को देखने और समझने के बाद केंद्र सरकार, यूनिसेफ एवं WHO की ओर से आए सभी अधिकारियों ने दिल्ली जल बोर्ड द्वारा दिल्ली में पानी को स्वच्छ बनाने एवं वितरण करने की पूरी प्रक्रिया की बहुत सराहना की, साथ ही साथ दिल्ली जल बोर्ड की सभी टेस्टिंग लैब की कार्यप्रणाली की भी बहुत-बहुत सराहना की I

– केंद्र सरकार, यूनिसेफ एवं WHO के अधिकारियों ने दिल्ली जल बोर्ड की कार्य प्रणाली की सराहना की
मंत्री सौरव भारद्वाज ने बताया कि केंद्र सरकार यूनिसेफ एवं WHO की ओर से आए हुए अधिकारियों ने तसल्ली पूर्वक दिल्ली जल बोर्ड की पूरी प्रक्रिया को समझा, किस प्रकार से दिल्ली जल बोर्ड इतने बड़े स्तर पर पानी को स्वच्छ बनाने का काम करता है I उन्होंने बताया कि दिल्ली जल बोर्ड को गंगा, यमुना एवं ग्राउंडवाटर द्वारा पानी प्राप्त होता है, जिसको दिल्ली जल बोर्ड के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में चल रही प्रक्रियाओं के तहत स्वच्छ बनाया जाता है और घर-घर तक पहुंचाने का काम किया जाता है I उन्होंने बताया कि पश्चिमी देशों में किसी एक शहर में इतने बड़े स्तर पर पानी को स्वच्छ बनाने एवं इतनी बड़ी जनसंख्या में वितरण करने का काम नहीं होता है I दिल्ली में इतने बड़े स्तर पर पानी को स्वच्छ बनाने एवं घर-घर तक पहुंचाने की इस प्रक्रिया को देखकर सभी अधिकारी बेहद प्रभावित हुए और सभी अधिकारियों ने दिल्ली जल बोर्ड की बहुत सराहना की I

– लगभग 2.5 करोड़ लोगों को पानी पहुंचता है दिल्ली जल बोर्ड
मंत्री सौरभ भारद्वाज ने यह भी बताया कि सोनिया विहार वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में हुई बैठक के दौरान दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत की गई प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी अधिकारियों को यह जानकारी भी दी गई, कि दिल्ली जल बोर्ड, दिल्ली की लगभग 2.5 करोड़ जनता को घर-घर तक पीने का पानी पहुंचता है I बैठक में बताया गया कि एक अनुमान के आधार पर दिल्ली में लगभग 2.5 करोड़ की आबादी रहती है और दिल्ली में लगभग 27.5 लाख घरों में दिल्ली जल बोर्ड के कनेक्शन लगे हुए हैं दिल्ली जल बोर्ड द्वारा इन सभी घरों में पानी की पाइपलाइन द्वारा पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जाता है I जैसा कि ज्ञात है मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली की जनता से वादा किया था, कि घर-घर तक पीने का स्वच्छ पानी टंकी के जरिए से पहुंचाया जाएगा, इस वादे को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार द्वारा लगभग पूरी दिल्ली में पानी की पाइपलाइन बिछा दी गई है I आज दिल्ली की लगभग 2.5 करोड़ आबादी को इन पानी की पाइप लाइनों के माध्यम से घर तक पीने का स्वच्छ पानी दिल्ली जल बोर्ड के द्वारा पहुंचा जा रहा है I दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत किए गए इन आंकड़ों को देखकर सभी अधिकारी आश्चर्यचकित थे और सभी ने दिल्ली जल बोर्ड के इस कार्य की भी बेहद करना की I

-NABL एवं ISO से मान्यता प्राप्त हैं दिल्ली जल बोर्ड की टेस्टिंग लैब
जल मंत्री सौरव भारद्वाज ने बताया कि जल बोर्ड की कार्यप्रणाली का दौरा करते हुए सभी अधिकारी गण वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में स्थित दिल्ली जल बोर्ड की टेस्टिंग लैब में भी पहुंचे I टेस्टिंग लैब के संबंध में कुछ जानकारियां देते हुए उन्होंने बताया, कि दिल्ली जल बोर्ड के पास लगभग 8 जोनल लैब है, जिनमें से पांच लैब ISO से मानक प्राप्त हैं, तथा 3 लैब NABL से मान्यता प्राप्त हैं I उन्होंने बताया कि इन सभी लैब में निरंतर रूप से पानी के सैंपलों की जांच होती रहती है और पानी की गुणवत्ता को बनाए रखने पर निरंतर कार्य होता रहता है I उन्होंने बताया कि इन सभी टेस्टिंग लैब में यह कार्य निरंतर इसलिए किया जाता है, क्योंकि कभी-कभी यमुना में पीछे की ओर से आए पानी में अमोनिया तथा अन्य हानिकारक पदार्थों की मात्रा बड़ी हुई आती है I दिल्ली जल बोर्ड की सभी लैब निरंतर रूप से पानी के सैंपल प्रतिदिन टेस्ट करती हैं, ताकि पानी की गुणवत्ता का अंदाजा बना रहे और किसी भी प्रकार से दिल्ली में रहने वाली जनता को हानिकारक पानी पीकर किसी प्रकार की बीमारी का सामना न करना पड़े I उन्होंने बताया कि दिल्ली जल बोर्ड की यह सभी लैब निरंतर रूप से कार्य करती रहती हैं, जब कभी पानी में किसी प्रकार के हानिकारक घटक पाए जाते हैं, तो तुरंत उसकी जानकारी बड़े अधिकारियों तक पहुंचाई जाती है और तुरंत प्रभाव से उस पानी को स्वच्छ करने के लिए अपनाई जा रही प्रक्रियाओं में फेर बदल करके पानी को स्वच्छ बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाता है और पानी को पूरी तरह स्वच्छ बनाने के पश्चात ही उस पानी को दिल्ली की जनता तक इस्तेमाल करने के लिए पहुंचाया जाता है I दिल्ली जल बोर्ड की इन सभी टेस्टिंग लैब में चल रहे कार्यों को देखकर सभी अधिकारी गण बेहद प्रभावित हुए I

– DTQC द्वारा इन सभी टेस्टिंग लैब की कार्यप्रणाली की निगरानी की जाती है
मंत्री सौरव भारद्वाज ने बताया कि इन सभी टेस्टिंग लैब में चल रही कार्य प्रणाली की निगरानी के लिए दिल्ली जल बोर्ड का एक DTQC नामक विभाग है जो इन सभी टेस्टिंग लैब में चल रहे कार्यों की निगरानी करता है I अर्थात DTQC के दिशा निर्देशन में यह सभी टेस्टिंग लैब अपना कार्यान्वयन करती है I सन 2022 में डीटीक्यूसी द्वारा टेस्ट दिए गए कुल सैंपलों का आंकड़ा बताते हुए मंत्री सौरव भारद्वाज ने कहा, कि पिछले वर्ष डीटीक्यूसी विभाग ने लगभग 821246 सैंपल अपनी टेस्टिंग लैब में टेस्ट किए थे I डीटीक्यूसी विभाग न केवल टेस्टिंग लैब में यमुना और गंगा में आ रहे पानी के सैंपलों को लेकर टेस्ट करता है, अपितु समय-समय पर दिल्ली की अलग-अलग जगह से पानी के सैंपल उठाकर उनकी गुणवत्ता की जांच करता है I जहां कहीं भी गंदे पानी की शिकायत दिल्ली जल बोर्ड विभाग को प्राप्त होती है, DTQC द्वारा उस जगह से पानी का सैंपल एकत्रित किया जाता है और उसे जल बोर्ड की टेस्टिंग लैब में जांच कराया जाता है I जांच में आई रिपोर्ट के आधार पर संबंधित क्षेत्र के विभाग  अधिकारियों को इसकी जानकारी दी जाती है, ताकि उस क्षेत्र से संबंधित दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी जल्द से जल्द उस जगह पर आ रहे दूषित पानी के कारण का पता लगाकर उस समस्या का निवारण कर सकें I डीटीक्यूसी विभाग अपना यह कार्य पूरे साल निरंतर रूप से करता रहता है I

– 10 हजार किलोमीटर लंबी पाइप लाइनों से पहुंचता है घर-घर तक पानी
जल मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि दिल्ली में लगभग 10000 किलोमीटर तक पानी की पाइपलाइन बिछाई जा चुकी है I यह पानी की पाइपलाइन दिल्ली की लगभग हर कॉलोनी तक पहुंच चुकी है और यदि कहीं कुछ हिस्सा बाकी रह गया है तो वहां तक पानी की पाइप लाइनों को पहुंचाने का काम दिल्ली जल बोर्ड द्वारा किया जा रहा है I सौरभ भारद्वाज ने बताया, कि आज दिल्ली के कोने-कोने तक दिल्ली जल बोर्ड द्वारा पाइप लाइनों के जरिए से पीने का पानी पहुंचाया जाता है I उन्होंने बताया कि यह पाइपलाइन लगभग 10000 किलोमीटर लंबी है, जो की पूरी दिल्ली में कोने-कोने तक फैली हुई है I साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया जहां कहीं भी पुरानी पाइपलाइन हैं और उनमें कोई समस्या है, गल गई है  या टूट गई है तो उन लाइनों को भी साथ के साथ बदलने का काम दिल्ली सरकार के दिल्ली जल बोर्ड द्वारा किया जा रहा है I उन्होंने बताया कि दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी द्वारा दिल्ली की जनता से किया गया वादा घर-घर तक पानी पहुंचाने का हम लगभग पूरा कर चुके हैं और यदि कहीं थोड़ा बहुत कोई हिस्सा अभी पानी की पाइपलाइन से वंचित रह गया है, तो वहां पर भी दिल्ली जल बोर्ड द्वारा कार्य किया जा रहा है I उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही उन हिस्सों को भी पाइपलाइन के द्वारा पानी पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि पश्चिमी देशों में लगभग पूरे देश की आबादी ही मात्र कुछ करोड़ होती है और उसकी तुलना में यदि दिल्ली जो की भारत देश का केवल एक शहर है, उसकी आबादी ढाई करोड़ है और इन ढाई करोड़ लोगों तक इतने सुव्यवस्थित ढंग से दिल्ली जल बोर्ड द्वारा पानी को स्वच्छ बनाकर वितरण करना, घर-घर तक पानी पहुंचाना, इस पूरी प्रक्रिया को देखकर केंद्र सरकार, यूनिसेफ एवं WHO से आए अधिकारी बेहद प्रभावित थे, सभी अधिकारियों ने दिल्ली जल बोर्ड की बेहद तारीफ की I अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड की कार्यप्रणाली से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है और अपने क्षेत्र में जाकर हम भी इस प्रकार की कार्यप्रणाली को अपनाकर एक बड़े स्तर पर करोड़ों लोगों तक पीने का स्वच्छ पानी पहुंचने का एक तंत्र तैयार करने का कार्य करेंगे I

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments