Friday, December 20, 2024
Homeताजा खबरेंजब BJP सत्ता में आएगी तो हम सभी गांव का लाल डोरा...

जब BJP सत्ता में आएगी तो हम सभी गांव का लाल डोरा बढ़ाएंगें : विनोद सहरावत

  • मजदूर, किसानों के सच्चे हितैषी हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • नरेला विधानसभा में भाजपा ने किया ग्राम परिक्रमा कार्यक्रम का आयोजन

नई दिल्ली, 6 मार्च 2024  

दिल्ली भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष विनोद सहरावत ने बुधवार को नरेला विधानसभा में ग्राम परिक्रमा कार्यक्रम के आयोजन पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी जब सत्ता में आएगी तो हम सभी गांव का लाल डोरा बढ़ाएंगे साथ के साथ किसानों को फ्री बिजली देंगे, सभी गांव के फिरनी रोड बनाए जाएंगे ताकि भविष्य में किसी भी गांव को परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसके लिए किसानों के सभी खेतों के रास्ते पक्के किए जाएगें। गांव के किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष संदीप कौशिक ने कहा किसानों के मुख्य समस्या थी एक म्यूटेशन हो, लाल डोरा बढ़े, किसानों को बिजली के कनेक्शन मिले और बिजली के फिक्स चार्ज हटाए जाए। बता दें कि दिल्ली भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष विनोद सहरावत ने बुधवार को नरेला विधानसभा में ग्राम परिक्रमा कार्यक्रम के आयोजन पर ये बातें कही।  केंद्र में जब भाजपा की सरकार आई तो हिंदुस्तान के मजदूर एवं किसान हितों में फैसले किए, लेकिन दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने हमेशा किसान विरोधी नीतियां बनाई है जिसमें आज दिल्ली के किसानों को सिंचाई के लिए बिजली का कनेक्शन नहीं मिल रहा है। आयोजन में मुख्य रूप से वेदपाल मान एवं पवन खत्री, मोनी उपस्थित थे।

विनोद सहरावत ने कहा कि किसानों के ट्रैक्टर को कमर्शियल व्हीकल मानकर टैक्स लगाया गया और गांव में लाल डोरा नहीं बढ़ाया गया जिस के कारण किसानों को बहुत परेशानियों का सामना कर करना पड़ रहा है।  सहरावत ने कहा कि 10 साल होने जा रहे हैं और केजरीवाल सरकार ने किसी भी गांव में पानी के निकास के लिए कोई योजना नहीं बनाई है। किसी भी गांव में किसानों के खेतों में जाने के रास्तों पक्का नहीं किया जिसके कारण बारिश के समय में किसानों को बहुत परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली के किसानों को अपने ही खेतों में या दिल्ली में 365 गांव में आने-जाने में परेशानी होती है।

सहरावत ने कहा कि पिछले 10 सालों में कोई विकास कार्य नहीं हुआ कोई स्कूल कॉलेज नहीं खुले किसानों के लिए कोई खाद बीज की दुकान नहीं खुली बल्कि जो पहले दुकान थी वह भी बंद कर दी गई है। सहरावत ने कहा कि किसानों को खाद बीज लेने के लिए हरियाणा जाना पड़ता है। संदीप सहरावत ने मांग की है कि ट्रैक्टर पर जो टैक्स लगे हैं उसे खत्म किया जाए, खाद बीज और दवाइयां पर भी सब्सिडी मिले, गवर्नमेंट की तरफ से दुकान खोली जाए। संजय मान ने कहा कि दिल्ली के मजदूर किसानों की जो वृद्धा पेंशन थी वह भी केजरीवाल सरकार ने बंद कर दी है, इसे तुरंत प्रभाव से चालू करनी चाहिए। अमित कुमार ने कहा हम दिल्ली के सभी गांव वासी दिल्ली के लोग विनय सक्सेना और दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का बहुत-बहुत धन्यवाद आभार करते हैं कि उन्हें 960 करोड़ रुपए दिल्ली के सभी गांव के विकास के लिए दिलवाये और गांव के मजदूर किसानों ने नारे लगाए। हम भी मोदी के परिवार हैं, और विनोद सहरावत ने केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया और गांव के मजदूर किसानों से सुझाव लिए। गांव के किसानों ने बड़ी संख्या में अपनी समस्याएं बताई जो केजरीवाल सरकार से परेशानियां है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments