– लाभार्थियों आदि को मोटे अनाज के प्रति जागरूक कर रहें हैं
– आंगनबाड़ी कर्मियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया
– बुढ़पुर परियोजना के अंतर्गत टीकरी खुर्द गांव में किया आयोजन
नई दिल्ली, 23 मार्च 2024
बच्चों में कुपोषण को दूर करने के लिए दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास के अंतर्गत संचालित समेकित बाल विकास योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में जोर शोर से पोषण पखवाड़ा उत्सव मनाया जा रहा है। इसी के तहत शुक्रवार को समेकित बाल विकास योजना की बुढ़पुर परियोजना के अंतर्गत नरेला स्थित टीकरी खुर्द गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय बाल विकास परियोजना अधिकारी यानि सीडीपीओ हेमलता मलिक, सुपरवाईजर हीना, उषा, कमलेश, कॉर्डिनेटर वर्षा ने मौजूद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मनोबल बढ़ाया।
यहां बताया गया कि आईसीडीएस अधिकारी भी पोषण पखवाड़ा उत्सव में शामिल होकर लाभार्थियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी सहायिकाओं, लाभार्थियों आदि को मोटे अनाज के प्रति जागरूक कर रहें हैं। वहीं, बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली सरकार के इस विभाग द्वारा समय समय पर महिलाओं व बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होते रहे हैं।