Sunday, December 1, 2024
Homeताजा खबरेंसलमान के बाद अब इलियाना डिक्रूज के परिवार से आई बुरी खबर,...

सलमान के बाद अब इलियाना डिक्रूज के परिवार से आई बुरी खबर, इस खास शख्स की हुई मौत

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के बाद अब एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज की फैमिली को लेेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। कल रात इलियाना डिक्रूज के अंकल का निधन हो गया है। अंकल के निधन से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा हैं बात दें कि इलियाना डिक्रूज ने अंकल के निधन की जानकारी खुद इंस्टाग्राम पर दी है।  

इलियाना ने अंकल का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में उनके अंकल ड्रॉपर की मदद से छोटी सी गिलहरी को दूध पिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। जैसे ही गिलहरी का दूध खत्म होता है।वह इलियाना के अंकल की पीठ पर कूदते हुए नजर आती है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए इलियाना ने बेहद ही इमोशनल पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा, ‘मेरी इच्छा है कि मेरे पास आपके अधिक चित्र, अधिक वीडियो, ऑडियो नोट्स, वास्तव में कुछ भी हो … मेरा दिल अभी भी इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है कि आप चले गए हैं। आप सबसे अद्भुत, सुंदर, सज्जन व्यक्ति थे जिन्हें मैं जानती थी…. इन शब्दों को लिखना भी इतना दर्दनाक है क्योंकि मेरे कुछ हिस्से अभी भी मै। इस बात पर यकीन नहीं कर पा रही हूं कि अप नहीं हो… काश मैं आपको बता सकती मैं आपको बहुत प्यार करती थी… काश मेरे पास आपके साथ और समय होता … मुझे नहीं पता कि मैं स्वर्ग में विश्वास करती हूं, लेकिन अगर यह मौजूद है, तो मुझे पता है कि आप वहां हैं …’

इसी पोस्ट में इलियाना ने आगे लिखा, ‘तुम मेरे दूसरे पापा थे ♥ I और मुझे तुम्हारी याद आती है तो बहुत भगवान …फिर भी मुझे उम्मीद है कि मैं कल उठूंगा और यह सिर्फ एक बुरा सपना होगा … उम्मीद है कि मैं आपसे एक बार और बात कर सकता हूं wake काश मेरे पास और समय होता time ♥ time ♥ time…’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments