दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरूवार को कहा कि दिल्ली में बुधवार से लेकर गुरूवार तक कोरोना के केस थोड़ा बढ़ गए हैं। दिल्ली में अभी 219 कोरोना के मरीज हैं। इनमें 51 केस विदेशों से आए हुए लोग हैं, जो वहीं से कोरोना लेकर आए थे। 108 केस मरकज के हैं, जो निजामुद्दीन के मरकज से लोग निकाले गए हैं, उनके हैं। 29 केस वह हैं, जो लोग कोरोना से ग्रसित होकर विदेशों से आए थे, उनके संपर्क में आने पर उनके परिवार के लोगों को हो गया है। जबकि 4 लोगों की मौत हो चुकी है। 01 अप्रैल तक 2 लोगों की मौत हुई थी और 02 अप्रैल को 2 और लोगों की मौत हो गई है। 02 अप्रैल को जिन दो लोगों की मौत हुई है, वे मकरज से निकाले गए लोगों में से हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली के अस्पतालों में 219 मरीज थे, जो अब 208 रह गए हैं। क्योंकि इनमें से 06 मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं, एक मरीज दिल्ली से बाहर चले गए थे और 4 लोगों की मौत हो चुकी है। शेष 208 मरीजों में से 01 अभी तक वेंटिलेटर पर है। यह मरीज कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि यह मरीज ठीक हो जाएगा और 05 मरीज आॅक्सीजन पर है, जबकि 202 मरीजों की हालत स्थिर है। मुझे उम्मीद है कि यह सभी लोग ठीक हो जाएंगे।
दिल्ली में कोरोना के 208 मरीज अस्पतालों में हैं भर्ती: केजरीवाल
4 लोगों की मौत हो चुकी है।