– मोदी के कार्यों की व्याख्या करती किताब मोदी @ 20 पर की विस्तृत चर्चा
नई दिल्ली, 29 सितंबर 2022: पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक जीवन एक लक्ष्य को सार्थक किया है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन एवं उनकी कार्यशैली पर आधारित किताब मोदी @20 ड्रीम्स मीट डिलिवरी पर चर्चा करते हुए तिवारी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रुप में पूरे किए अपने 20 सालों के शासन की व्याख्या करती यह पुस्तक पूरी तरह उनके मिशन और कर्तव्यों को बताती है।
श्यामलाल कॉलेज में हुए पुस्तक पर चर्चा में सांसद तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती चली गई जो उनके व्यक्तित्व को बताती है। ईमानदारी के साथ जीवन जीते हुए आगे बढ़ना अगर किसी से सीखना हो तो वह नरेन्द्र मोदी से कोई सीखे। उन्होंने कहा कि वसुधैव कटूंबकम को भी ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने राजनीतिक जीवन को जीने का काम किया। नरेन्द्र मोदी ने हमेशा सशक्तिकरण की बात की है। चाहे वह महिला, युवा, वंचित, पीड़ित, गांव, गरीब, शोषित, दलित आदि की भलाई के बारे में सोचा। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा, जिला अध्यक्ष मास्टर विनोद कुमार और श्याम लाल कॉलेज के प्रधानाचार्य रबि नारायण कार सहित अन्य उपस्थित थे।