- सफाई कर्मियों की ज्वलंतशील मांगों से संबंधित ज्ञापन आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत को सौंपा
- निगम आयुक्त के साथ आयोजित की जाएगी एक उच्चस्तरीय बैठक
- बैठक में शामिल होंगे विभिन्न ट्रेड यूनियन के नेता, साथ मिलकर किया जाएगा कार्य
नई दिल्ली, 8 अक्टूबर 2022: अपनी मांगों को लेकर सफाई कर्मियों की यूनियनों ने पंजाब से लेकर दिल्ली तक का सफर तय किया। दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष संजय गहलोत ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब से पैदल पद यात्रा करके (मज़दूर अधिकार यात्रा) आज दिनांक 8 अक्टूबर 2022 को सभी पांचों वीर योद्धा (करन सिंह म्हरोलिया, देवेंद्र प्रधान, सुरेश कंडेरा पप्पी, किताब सिंह ढींगरा, वीरेंदर जोनतीया) अपनी यात्रा के 20 वें दिन दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग पहुंचे और सफाई कर्मियों की ज्वलंतशील मांगों से सम्बंधित ज्ञापन आयोग के अध्यक्ष संजय गहलोत को सौंपा।
आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत ने पांचों वीरों को आश्वस्त किया कि आगामी सप्ताह निगम आयुक्त ज्ञानेश भारती के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन इन सभी विभिन्न ट्रेड यूनियन नेताओं के साथ मिलकर किया जाएगा एवं मांगे पूरी करने के लिए आयोग की तरफ से हरसम्भव सिफारिश की जाएगी। इस कार्यक्रम में राजपाल म्हरोलिया, गुरु आर पी सिंह, पिंकी सूद, राजेश खेड़ी, मीना सालवान, सविता पारचा, सुरेश बेनीवाल, डॉ राजेश सूद, जोगिंदर बहोत, राजकपूर, जिले सिंह, सतीश बिड़लान, कर्मवीर सिलेलान, मंजू, हिमांशु म्हरोलिया आदि मौजूद रहें।