- गलत व्यवहार करता हुआ पकड़ा गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी
- तीन माह के अंदर आंतरिक समिति को अपनी लिखित शिकायत कर सकती है
नई दिल्ली, 9 नवम्बर 2022: डीयू के डॉ. भीमराव अंबेडकर कॉलेज में लैंगिक संवेदनशीलता महिला विकास समिति और आंतरिक शिकायत समिति के संयुक्त तत्वावधान में कार्यस्थल पर महिला सुरक्षा की चुनौती विषय पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उच्च न्यायालय की वकील वंदना कौशल मोहंती, कॉलेज प्राचार्य प्रो आर एन दुबे एवं आंतरिक शिकायत समिति की पीठासीन अधिकारी प्रो शशि रानी मौजूद रहे। कॉलेज प्राचार्य प्रो आर एन दुबे ने कॉलेज की सभी महिला कर्मचारी एवं छात्राओं को आश्वस्त किया कि कॉलेज का सम्पूर्ण प्रांगण सीसीटीवी कैमरा से सुरक्षित हैं। यदि कोई गलत व्यवहार करता हुआ पकड़ा गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आईसीसी के सहयोग से कॉलेज में महिला सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान की भी सराहना की।
सुप्रीम कोर्ट की वकील वंदना कौशल मोहंती ने महिला उत्पीड़न, असमान वेतन, मैटरनिटी लीव और उनके साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ छात्राओं को लड़ने के लिए कहा। उन्होंने महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को पुरुष क्रिकेटर के समान वेतन मिलने पर अपनी खुशी भी व्यक्त की। वंदना कौशल मोहंती ने बताया कि यदि महिला या लड़की के साथ दुर्व्यवहार हो तो वह तीन माह के अंदर आंतरिक समिति को अपनी लिखित शिकायत कर सकती है। उन्होंने बताया कि महिला के साथ अनुचित व्यवहार करने पर भारतीय दण्ड संहिता में सजा का प्रावधान है। उन्होंने सभी महिलाओं को अपने सुरक्षा के प्रति जागरूक होने के लिए भी प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में प्रो. शशि रानी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा सभी का मौलिक अधिकार है एवं उन्हें स्वयं ही सुरक्षा करनी होगी। कार्यक्रम में संयोजक प्रो. जया वर्मा, डॉ. अनीता वर्मा, डॉ. बिजेंद्र कुमार, डॉ. धनंजय कुमार, डॉ. चानू विक्टोरिया, डॉ. रवि शंकर और डॉ. संगीता शर्मा सहित कई शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।