Monday, September 16, 2024
Homeअंतराष्ट्रीयउपराष्ट्रपति कल करेंगे डीयू में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन उद्घाटन

उपराष्ट्रपति कल करेंगे डीयू में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन उद्घाटन

  • इन्फ्रास्ट्रक्चर, इनफॉर्मेशन एंड इनोवेशन फॉर बिल्डिंग न्यू भारत जैसे महत्वपूर्ण विषय पर होगी परिचर्चा
  • इस सम्मेलन में देश-विदेश से 600 से अधिक प्रतिभागी, प्रतिनिधि, आदि भाग लेंगे

नई दिल्ली, 9 नवम्बर 2022: भारत के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कल, 10 नवंबर को दिल्ली विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन इन्फ्रास्ट्रक्चर, इनफॉर्मेशन एंड इनोवेशन फॉर बिल्डिंग न्यू भारत कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में गांधी भवन, दिल्ली विश्वविद्यालय, गांधी स्मृति एवम दर्शन समिति तथा दिल्ली पुस्तकालय संघ और एसआरएफएलआइएस द्वारा संयुक्त रूप आयोजित इस तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जगदीप सिंह धनखड़ होंगे। इस अवसर पर कौशल विकास, उद्द्यमशीलता एवम् इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना मंत्रालय, भारत सरकार के राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर तथा गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के उपाध्यक्ष विजय गोयल विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह करेंगे।

सम्मलेन के आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी एवं गांधी भवन, दिल्ली विश्वविद्यालय के निदेशक तथा दिल्ली लाइब्रेरी एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो. केपी सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस सम्मेलन में देश-विदेश से 600 से अधिक प्रतिभागी, प्रतिनिधि, शिक्षाविद, वैज्ञानिक, कुलपति, आचार्य पुस्तकालयध्यक्ष आदि भाग लेंगे और इन्फ्रास्ट्रक्चर, इनफॉर्मेशन एंड इनोवेशन फॉर बिल्डिंग न्यू भारत जैसे महत्वपूर्ण विषय पर अपने विचार विमर्श और परिचर्चा करेंगे। इस सम्मलेन में भारतीय ज्ञान प्रणाली, आत्म-निर्भर भारतरू अनुसंधान और नवाचार की भूमिका, पुस्तकालय एवं प्रयोगशाला तथा नए भारत के निर्माण में राष्ट्रीय शिक्षा निति-2020 पर कुलपति सम्मलेन जैसे अति महत्वपूर्ण विषयों पर तीन उच्च तकनीकी सत्र और चार प्लेनरी सत्रों का आयोजन किया जायेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments