- कार्रवाई के दौरान स्थाई व अस्थाई ढांचों को हटाया गया
नई दिल्ली, 28 दिसंबर 2022: अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए दिल्ली नगर निगम के नजफगढ़ ज़ोन में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। नजफगढ़ जोन में पालम डाबरी मेन रोड़, भगत चन्द्रा अस्पताल से पशु अस्पताल दिल्ली सरकार, कैलाशपुरी नाले से सागर पुर मेन रोड़, मटियाला वार्ड के मटियाला फिरनी रोड़ से गुरु हरिकिशन नगर होते हुए मंशाराम पार्क मे बने हुए स्थाई एंव अस्थाई अवैध निर्माणों / अतिक्रमण को बुलडोजर, लोडर एवं क्रेन द्वारा हटाया गया एंव सामान को जब्त किया गया। कार्रवाई के दौरान लगभग 10 किलोमीटर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
इसके अतिरिक्त मंशाराम वार्ड के दो पार्क जिनमें स्थानीय लोगो ने रेहडिया, कार पार्किग एंव बल्ली फटटे रखकर अवैध कब्जा किया हुआ था उनको हटाकर सामान जब्त किया गया । विभिन्न विभागो जैसे सामान्य शाखा, अभियान्त्रिक, स्वास्थ्य एंव उद्यान विभाग के द्वारा दिल्ली पुलिस की सहायता से संयुक्त रुप यह कार्रवाई की गईं। उपायुक्त, नजफगढ़ ने बताया की दिल्ली नगर निगम द्वारा अतिक्रमण खिलाफ कार्यवाही नियमित रुप से की जा रही है और आगे भी जारी रहेगी।