Thursday, October 17, 2024
Homeताजा खबरेंदिल्ली सरकार ने तीन कोरोना योद्धा के परिवारों को सौपी 1-1 करोड़...

दिल्ली सरकार ने तीन कोरोना योद्धा के परिवारों को सौपी 1-1 करोड़ रूपये की सम्मान राशि

केजरीवाल सरकार द्वारा कोरोना योद्धाओं को सम्मान देने के लिए शुरू किए गए इस योजना के तहत दिवंगत कोरोना योद्धाओं के परिवारों को दी जाती है 1-1 करोड़ रूपये की सम्मान राशि/ कोरोना के दौरान अपने जान की परवाह किए बिना मानवता और समाज की रक्षा कर अपना जीवन बलिदान करने वाले कोरोना योद्धाओं के परिवारों के साथ खड़ी केजरीवाल सरकार / कोरोना योद्धाओं के परिवारों के साथ हर जरुरत में कंधे से कन्धा मिलकर खड़ी केजरीवाल सरकार- ये सहायता राशि बनेगी दिवंगत कोरोना योद्धा के परिवार के सम्मानपूर्वक जीवन जीने का जरिया – इससे पहले 30 से अधिक दिवंगत कोरोना योद्धाओं के परिवारों को 1-1 करोड़ रूपये की सम्मान राशि दे चुकी है केजरीवाल सरकार

नई दिल्ली, 9 जनवरी, 2023: केजरीवाल सरकार द्वारा कोरोना योद्धाओं को सम्मान देने के लिए शुरू किए गए योजना के तहत सोमवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 3 दिवंगत कोरोना योद्धाओं के परिवारों को 1-1 करोड़ रूपये की सम्मान राशि सौंपी| दिल्ली सरकार के जीटीबी अस्पताल में बतौर ओटी स्टाफ कार्यरत प्रेम बाबू, बस मार्शल रविन्द्र सिंह व सिविल डिफेन्स वालंटियर सतनाम सिंह ने मरीजों की जान बचाते हुए व आपातकालीन सेवाओं में तैनात रहते हुए स्वयं संक्रमित हो गई और अपनी जान गँवा दी| इन तीनों कोरोना योद्धाओं के इस बलिदान के लिए केजरीवाल सरकार ने उनके परिवार को 1-1 करोड़ रूपये की सम्मान राशि दी|

इस मौके पर सिसोदिया ने कहा कि कोरोना योद्धाओं ने महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना ड्यूटी पर मुस्तैदी के साथ काम किया और नागरिकों की इस महामारी से सुरक्षा की|सिसोदिया ने कहा कि देश इन वीर कोरोना योद्धाओं के बलिदान को सलाम करता है| उन्होंने कहा कि कोरोना योद्धाओं के बहादुरी और त्याग के मिसाल को हम कभी नहीं भूल पाएंगे उनके परिवार के हर दुख हर संकट में दिल्ली सरकार सदैव उनके साथ खड़ी रहेगी यह हमारा वादा है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी पूरी मानवता के लिए एक भयानक संकट थी| इस संकट ने सभी के मन में डर भय पैदा कर दिया था लेकिन हमारे कोरोना योद्धाओं ने अपनी जान को जोखिम में डालते हुए दिल्ली को इस संकट से उबारने का काम किया| डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, सहायक स्टाफ, सफाई-कर्मचारियों सहित हजारों कोरोना योद्धाओं ने दिन-रात काम करते हुए इस महामारी से लड़ने का काम किया| और कई कोरोना योद्धा लोगों की सेवा करते हुए शहीद हो गए|

सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार हमेशा कोरोना योद्धाओं के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। दिल्ली सरकार की ये योजना कोरोना योद्धाओं के परिवार को ये आत्मविश्वास देती है कि सरकार और समाज हमेशा उनके साथ है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार कोरोना योद्धाओं के जज़्बे को सलाम करती है। बेशक इस राशि से दिवंगत कोरोना योद्धाओं के परिवार के नुकसान की पूर्ति तो नहीं की जा सकती लेकिन उनके परिवार को एक सम्मानजनक जीवन जीने का जरिया ज़रूर मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि केजरीवाल सरकार कोरोना के दौरान लोगों की सेवा करते हुए संक्रमित होकर जान गंवाने वाले 30 से अधिक कोरोना योद्धाओं के परिवार को 1-1 करोड़ रूपये की सम्मान राशि सौंप चुकी है|

कोरोना योद्धा जिनके परिवारों को सौंपी गई 1-1 करोड़ रूपये की सम्मान राशी

  1. प्रेम बाबू, ऑपरेशन थिएटर अस्सिस्टेंट, जीटीबी अस्पताल : प्रेम बाबू जीटीबी अस्पताल में एक समर्पित ओटी स्टाफ थे, जो अस्पताल के ‘रेड जोन’ में महामारी के दौरान गंभीर कोरोना रोगियों की सेवा कर रहे थे। उनके काम में आईसीयू में विभिन्न आवश्यक उपकरणों को लाना ले जाना शामिल था । गंभीर रूप से बीमार कोरोना रोगियों की सेवा करते हुए, वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए और 12 दिनों तक जीवन की कठिन लड़ाई लड़ने के बाद उनकी मृत्यु हो गई। केजरीवाल सरकार ने कोरोना वॉरियर प्रेम बाबू जी के परिवार को 1 करोड़ रूपये की सम्मान राशि सौंपी|
  1. रविन्द्र सिंह, दिल्ली होम गार्ड : रविन्द्र सिंह, डीटीसी बस डिपो सरोजनी नगर में बतौर बस मार्शल तैनात थे| कोरोना में लॉकडाउन के दौरान उन्हें स्पेशल हायर बसों में सुरक्षा के लिए तथा कोरोना संबंधी नियमों के पालन के लिए ड्यूटी पर तैनात किया गया| ड्यूटी के दौरान वो स्वयं भी संक्रमित हो गए और इलाज के दौरान अस्पताल में उनका देहांत हो गया| केजरीवाल सरकार ने कोरोना वॉरियर रविन्द्र सिंह जी के परिवार को 1 करोड़ रूपये की सम्मान राशि सौंपी है|

3 .श्री सतनाम सिंह, सिविल डिफेन्स वालंटियर, डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ऑफिस, शहादरा

श्री सतनाम सिंह को जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय, शाहदरा के अधिकार क्षेत्र में आने वाले क्षेत्रों में कोरोना प्रोटोकॉल के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए कोरोना ड्यूटी पर तैनात किया गया था। ड्यूटी के दौरान उन्हें कोरोना संक्रमण हो गया और कुछ दिनों बाद उनका देहांत हो गया| केजरीवाल सरकार ने कोरोना वॉरियर सतनाम सिंह जी के परिवार को 1 करोड़ रूपये की सम्मान राशि सौंपी है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments