- परिवार को 10 लाख की सहायता राशि देने की स्वीकृति प्रदान की
- विनोद ने कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ाई में सेवाएं देते हुए अपनी जान गवां दी थी
नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की महापौर सुनीता कांगड़ा ने गुरूवार को कोरोना योद्धा मृतक विनोद के पुत्र सुमित को स्थायी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इसके अलावा महापौर ने मृतक सफाई सैनिक के परिवार को 10 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति भी प्रदान की। महापौर सुनीता कांगड़ा ने इस अवसर पर कहा कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम कोरोना योद्धाओं को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने यह घोषणा की थी कि किसी भी कोरोना योद्धा की मृत्यु हो जाने पर 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। हमने अपना वादा निभाते हुए आर्थिक सहायता के साथ-साथ मृतक सफाई सैनिक के बेटे को स्थाई सरकारी नौकरी भी दी।
निगम प्रशासन के अनुसार मृतक के परिवार ने गुरूवार को सहायता राशि प्राप्त करने के लिए फार्म भरा और जमा किए गए फार्म की जांच के बाद परिवार को सहायता राशि प्रदान कर दी जाएगी। सभी औपचारिकताओं के उपरांत शीघ्र ही मध्य जोन के उपायुक्त द्वारा मृतक सफाई सैनिक के परिवार को 10 लाख रुपए का चैक प्रदान कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि विनोद ने कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ाई में सेवाएं देते हुए अपनी जान गवां दी थी और निगम प्रशासन ने कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में किसी कर्मचारी की मृत्यु हो जाने पर परिवार को 10 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की थी। इस मौके पर स्थायी समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता, नेता सदन कमलजीत सहरावत, क्षेत्रीय पार्षद यशवीन किदवई, आयुक्त ज्ञानेश भारती, अतिरिक्त आयुक्त रंधीर सहाय, ई-एन-सी संजय जैन, उपायुक्त मध्य क्षेत्र सुधाकर व अन्य आलाधिकारी उपस्थित थे।
स्थाई समिति अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह हमारा दायित्व है कि हम उन कर्मचारियों की हर प्रकार से मदद और सहयोग करें जो अपनी जान की परवाह न करते हुए रोज ड्यूटी पर आते हैं और राष्ट्रसेवा में समर्पित हैं। नेता सदन कमलजीत सहरावत ने कहा कि द.दि.न.नि. अपने सभी मैडिकल स्टाफ और सफाई सैनिकों के बचाव के लिए हर संभव कदम उठा रहा है। परंतु किसी भी अनहोनी की स्थिति में हम उनके साथ हैं। कोरोना योद्धाओं के उपचार का सारा खर्च भी वहन करेगा।