Thursday, September 12, 2024
Homeताजा खबरेंकोरोना की लड़ाई में डॉक्टर, नर्स हैं असली कर्म योगी: सोजी पोल

कोरोना की लड़ाई में डॉक्टर, नर्स हैं असली कर्म योगी: सोजी पोल

  • मुथूट ग्रुप के उप प्रबंधक निदेशक अलेक्जेंडर जार्ज के निर्देशानुसार जरूरतमंदों को वितरित की सामग्री
  • मुथूट ग्रुप ने पश्चिमी दिल्ली के एक्शन कैंसर हॉस्पिटल में मेडिकल नर्स व डॉक्टरों को 600 से अधिक किट वितरित की

नई दिल्ली: देश भर में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तत्पर डॉक्टर, नर्स असली कर्म योगी के रूप में काम करने वाले योद्धा हैं। पूरे भारत में कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार, सामाजिक संस्था तथा कंपनियां भी आगे आ रही हैं। वायरस से लड़ाई में शामिल होकर एक जुट होकर कार्य कर रहे हैं, इसी क्रम में इंटरनेशनल नर्सेज डे पर मुथूट ग्रुप के उप प्रबंधक निदेशक अलेक्जेंडर जार्ज के निर्देशानुसार जरूरतमंद लोगों की मदद की गई। विश्वभर में फैले हुए कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों को खाद्य सामग्री के साथ ही मेडिकल सैनिटाइजर, मास्क, दस्ताने, किट का वितरण दिल्ली एनसीआर के विभिन्न इलाकों किया गया। इसके साथ हॉस्पिटल के स्टाफ डॉक्टर, नर्स को किट उपलब्ध कराई गई।

इसी क्रम में मुथूट ग्रुप ने पश्चिमी दिल्ली के एक्शन कैंसर हॉस्पिटल में मेडिकल नर्स व डॉक्टरों को 600 से अधिक किट वितरण किए गए हैं। पश्चिमी दिल्ली के रीजनल मैनेजर सोजी पोल ने बताया कि उनकी कंपनी की तरफ से आयोजित किए गए कार्य में कोरोना वायरस की जंग जीतने के लिए तत्पर रहते डॉक्टरों, नर्स असली कर्म योगी है, जोकि आपनी फर्ज को निभा रहे है, इस अवसर पर कंपनी के अधिकारियों असिस्टेंट रीजनल मैनेजर अशोक कुमार तनेजा, सतर्कता अधिकारी धर्मपाल सिंह, निशा पोल, कंचन, सुप्रिया सरीन, रीना कुमारी, निशा, रेजिल दिलीप कुमार, आदि ने हॉस्पिटल की नर्स सुप्रीडेंट शिखा जून को समस्त किट उपलब्ध कराई गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments