- सोशल डिस्टेंसिंग के साथ करते हैं वितरित
नई दिल्ली: वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रबुद्ध समाजसेवी अनिल नरेंद्र ने प्रताप भवन स्थित प्रांगण में अपनी टीम के साथ कुल 112 जरूरतमंदों को राशन वितरित किया। समाजसेवा नरेंद्र ने कहा कि ये जरूरतमंद लोग हमारे सहायकों द्वारा जारी टोकन लेकर आते हैं और एक व्यवस्था के चलते सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए इन्हें राशन वितरित किया जाता है। एमएम मेहता, एस पांडेय, मलविंदर सिंह बिल्ला, नरेंद्र सिंह, रामाश्रय राय, अनिल शुक्ला, संजय, महेंद्र, अरूण कुमार व राम सिंह सहित सभी लोग व्यवस्था में जुटे हैें। वहीं, पंडित विजय शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी की जंग में हर कोई योद्धा है। हमें केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के दिशा निर्देशों व समय समय पर जारी नियमों को पालन करना जरूरी है।