- प्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंप कर भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट गठन की मांग की गई
- अनेकों गणमान्य व्यक्तियों सहित बड़ी संख्या में मौजूद रहे लोग
नई दिल्ली, 25 नवंबर 2023 : अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा की ओर से 18 नवंबर 1962 भारत चीन रेजांगला युद्ध 114 वीर अहीर जवानों के शौर्य पराक्रम, शहादत व बलिदान के सम्मान में भारतीय सेना में अहीर रेजीमेंट के गठन के लिए शनिवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर यादव शौर्य दिवस पर अहीर रेजिमेंट बनाओ सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजेंद्र यादव के नेतृत्व में किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंप कर भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट गठन की मांग की गई।
इस कार्यक्रम में 1962 रेजांगला युद्ध के वीर हीरो कैप्टन रामचंद्र यादव पदम श्री अवार्ड से सम्मानित, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनीष यादव, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण यादव, यादव समाज से अनेकों गणमान्य व्यक्तियों सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस मौके पर कई राज्यों से आए हुए यादव ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष विजेंद्र यादव ने कहा कि हम सभी को संगठित होकर अहीर रेजिमेंट की मांग को उठाना है और सोई हुई सरकार को जगाना है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करी कि जल्द से जल्द अहीर रेजीमेंट का गठन किया जाए। इस मौके पर उपाध्यक्ष कपिल मुनि यादव, राष्ट्रीय महासचिव सागर यादव, महासचिव पारस यादव, महासचिव रासबिहारी मंडल, राष्ट्रीय सचिव जीडी यादव, डॉक्टर सुषमा यादव, मदन मोहन यादव, तीरथ यादव, जितेंद्र यादव, विजय यादव, प्रमोद यादव, वासुदेव यादव, अर्जुन यादव, धर्मराज यादव, संजय यादव, राम अवध यादव, साहिल यादव, हरी लाल यादव, सागर यादव, हरी लाल यादव, शिशुपाल यादव, रमेश यादव, सनी यादव, लालू यादव सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।