Tuesday, December 31, 2024
Homeताजा खबरेंफायर कर्मी अमित बालियान के परिवार से केजरीवाल की वादाखिलाफी : तिवारी

फायर कर्मी अमित बालियान के परिवार से केजरीवाल की वादाखिलाफी : तिवारी

  • परिजनों से एक करोड़ और सरकारी नौकरी का वादा कर भूले केजरीवाल
  • दिवंगत के परिजनों से माफी मांगे केजरीवाल

नई दिल्ली : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक बार फिर संवेदनहीनता का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि अरविंद केजरीवाल दर्द देकर हमदर्दी का नाटक करने के आदी हैं और एक बार फिर उन्होंने दिल्ली फायर कर्मी अमित बालियान की शहादत का अपमान किया है जिनके घर जाकर केजरीवाल ने अमित बालियान को शहीद का दर्जा, एक करोड रुपए और परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था। तिवारी सोमवार को मीत नगर स्थित दिवंगत फायर कर्मी अमित बालियान के परिवार से मिले और उन्हें न्याय दिलाने की आश्वासन दियाा।

दिवंगत अमित बालियान के परिवार से मिलने के बाद सांसद तिवारी ने कहा कि अपने बेटे को खोने के बाद गमजदा परिवार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की वादाखिलाफी से आहत है दिल्ली को एक के बाद एक बड़ा दर्द देने की आदत से मजबूर अरविंद केजरीवाल ने जो दर्द वादाखिलाफी कर दिवंगत अमित बालियान के परिवार को दिया है वो न सिर्फ शहादत का अपमान है बल्कि संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में क्षेत्र का सांसद होने के नाते मैं पीड़ित परिवार के साथ हूं। तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से माँग की कि वह किए गए वादे के अनुरूप पीड़ित परिवार को तुरंत एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का अपना वादा पूरा करें और वादा खिलाफी के लिए परिवार से माफी माँगे।

गौरतलब है कि विगत जनवरी माह में पीरागढ़ी के एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी जिसके दौरान आग पर काबू पाते और आग में फंसे लोगों को बचाते हुए फायर कर्मी अमित बालियान की मौत हो गई थी। उस समय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर शहीद का दर्जा देने परिवार को एक करोड़ रुपए सम्मान राशि और परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments