- पत्रकार ने कोरोना काल में बेहतरी से निभाई अपनी ड्यूटी
- अध्यक्ष बोले: सिसोदिया के परिजनों को हर प्रकार के मदद के लिए उनके साथ है
नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने सोमवार को भजनपुरा में दिवंगत पत्रकार तरुण सिसोदिया के परिवारजनों से मिलकर संवेदनाएं प्रकट की और उन्हें सहायता राशि प्रदान की। गुप्ता ने परिवार जनों से इस दुख की घड़ी में संयम और साहस बनाए रखने का अनुरोध किया। अध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि पत्रकार तरुण सिसोदिया जी एक परिवार की तरह थे, उनकी असमय मृत्यु अत्यंत दुखद है और मन को व्यथित करने वाली है। यह एक अपूरणीय क्षति है। कोरोना महामारी की इस लड़ाई में जान की परवाह किए बगैर विशेष योगदान देते हुए समाज को जागरूक कर सच्ची खबरों को जनता तक पहुंचाने वाले मीडियाकर्मी कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रहे हैं।
अध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि पत्रकार तरुण सिसोदिया के निधन से उनके परिवार को जो क्षति पहुंची है उसकी भरपाई करना असंभव है लेकिन भाजपा इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने तरुण सिसोदिया के परिवारजनों को आश्वस्त किया कि भविष्य में भी दिल्ली भाजपा हर प्रकार के मदद के लिए उनके साथ है। इस मौके पर विधायक अजय महावर, प्रदेश मीडिया प्रमुख अशोक गोयल देवराहा, प्रवक्ता प्रवीन शंकर कपूर, निगम पार्षद प्रमोद गुप्ता, मोहन गोयल, आदित्य झा उपस्थित थे।