- दिल्ली सरकार के सेवा विभाग ने जारी किए आदेश
- बिना किसी औपचारिक राहत के सेवा विभाग में रिपोर्ट करे जूनियर असिस्टेंट
- केजरीवाल दरबार में पहुंच चुका हैं आॅडियो वायरल का मामला
- आॅडियो में किसी डीलर के साथ सांठगांठ और खर्चा देने की बात हो रही है
नई दिल्ली : दिल्ली सरकार के नाॅर्थ राजस्व विभाग के अधीन आने वाले नरेला एसडीएम के कथित पीए कहलाने वाले जूनियर असिस्टेंट प्रवीण को दिल्ली सरकार के सेवा विभाग को बिना देरी के रिपोर्ट करने के निर्देश जारी किए गए है। दिल्ली सरकार के सेवा विभाग ने आदेश जारी कर जूनियर असिस्टेंट प्रवीण को निर्देशित किया है। आॅर्डर के अनुसार कहा गया है कि तुरंत अपने वर्तमान स्थान से किसी भी औपचारिक राहत की प्रतीक्षा किए बिना प्रवीण दिल्ली सरकार के सेवा विभाग को रिपोर्ट करे। हालांकि, प्रवीण को अपने वर्तमान पोस्टिंग के स्थान से ही वेतन का भुगतान किया जाएगा। यह निर्देश सक्षम प्राधिकारी की पूर्व स्वीकृति के साथ जारी किया गया है।
गौरतलब है कि प्रवीण जिसे नरेला इलाके में प्रवीण दहिया के नाम से भी जाना जाता है और नरेला एसडीएम कार्यालय में तैनात है। भ्रष्टाचार संबंधी आॅडियो वायरल होने के बाद दिल्ली सरकार के सेवा विभाग ने संज्ञान लिया है। सूत्रों का कहना है कि एसडीएम कार्यालय के भ्रष्टाचार का मामला संज्ञान में आने के बाद उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सीएस सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों को दिल्ली सरकार की एसोसिएशन ने शिकायत की है। अब वायरल आॅडियो का मामला केजरीवाल तक पहुंचा है। सूत्रों का कहना है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारी के सबसे ज्यादा खिलाफ रहते हैं। केजरीवाल ने कहा भी है कि यदि किसी कर्मचारी का आॅडियो है तो उस पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। आॅडियो में किसी डीलर के साथ सांठगांठ और खर्चा देने की बात हो रही है।